
इंग्लैंड की महिला तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. श्रबसोल ने 2017 विश्व कप में इंग्लिश टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह हालिया वर्ल्ड कप के फाइनल में भी टीम का हिस्सा रही थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम का तोड़ा था सपना
समरसेट के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत करने वाली श्रबसोल ने सभी प्रारूपों को मुलाकर कुल 173 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और 227 विकेट हासिल किए. ओडीआई क्रिकेट में गेंद के साथ उनका बेस्ट प्रदर्शन 2017 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ था, जहां उन्होंने 46 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया. उनके इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया का पहली बार विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था.
आन्या श्रबसोल ने कही ये बात
ईसीबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में श्रबसोल ने कहा, 'मैं पिछले 14 वर्षों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करके बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं. महिला क्रिकेट में इस तरह के विकास के समय खेल में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. लेकिन यह मेरे लिए पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि मौजूदा क्रिकेट मेरी तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए इससे दूर जाने का समय हो गया है.
श्रबसोल ने आगे कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए खेल सकूंगी. यदि देश के लिए एक गेम भी मिलता है, तो यह खुशी की बात होती है. रास्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन 2017 में लॉर्ड्स में आईसीसी महिला विश्व कप जीतना काफी खास था.'
घरेलू क्रिकेट खेलती रहेंगी श्रबसोल
श्रबसोल (106 विकेट) महिला ओडीआई में इंग्लैंड के लिए चौथी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं और फिलहाल टी20 फॉर्मेट में वह टॉप इंग्लैंड की टॉप विकेटटेकर (102 विकेट) हैं. 30 साल के श्रबसोल के नाम पर दो विश्व कप और दो एशेज खिताब हैं. श्रबसोल भले ही इंग्लैंड की जर्सी में नहीं दिखेंगी, लेकिन वह घरेलू और फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट जैसे रेशेल फ्लिंट ट्रॉफी, चार्लोट एडवर्ड्स कप और द हंड्रेड खेलना जारी रखेंगी.