Advertisement

अरविंद डिसिल्वा ने वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली

वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के प्रदर्शन की जिम्मेदारी टीम के चयनकर्ताओं ने अपने ऊपर ली है. श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने अपने पैनल का समर्थन किया और आईसीसी वर्ल्ड टी20 के लिए जाने वाली टीम में अंतिम समय में किए बदलावों की पूरी जिम्मेदारी ली.

श्रीलंका वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 राउंड में अपने चार में से तीन मैच हार गया श्रीलंका वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 राउंड में अपने चार में से तीन मैच हार गया
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के प्रदर्शन की जिम्मेदारी टीम के चयनकर्ताओं ने अपने ऊपर ली है. श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने अपने पैनल का समर्थन किया और आईसीसी वर्ल्ड टी20 के लिए जाने वाली टीम में अंतिम समय में किए बदलावों की पूरी जिम्मेदारी ली.

श्रीलंका को 1996 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले डिसिल्वा ने कहा, ‘सभी फैसले टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में किए गए और हम जिम्मेदारी लेते हैं.’

Advertisement

डिसिल्वा को कपिला विजेगुणवर्धना की जगह मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था. विजेगुणवर्धना की अगुआई वाली समिति को खेल मंत्रालय ने टीम के रवाना होने से कुछ दिन पहले बर्खास्त कर दिया था. कुमार संगकारा की मौजूदगी वाली डिसिल्वा की समिति ने इसके बाद पूर्व चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम में बदलाव किया था.

श्रीलंका ने टूर्नामेंट में काफी लचर प्रदर्शन किया और टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. डिसिल्वा ने लाहिरू थिरिमाने को शामिल करने के फैसले का भी बचाव किया जिन्हें पुरानी चयन समिति ने खराब फार्म के कारण टीम में जगह नहीं दी थी.

चयनकर्ताओं के साथ लसिथ मलिंगा की बहस पर डिसिल्वा ने कहा कि इस तेज गेंदबाज से जुड़े सभी फैसले उनसे सलाह मशविरा करके लिए गए. मलिंगा ने शुरुआती टीम चुने जाने से ठीक पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. मलिंगा को हालांकि अंतिम टीम में जगह मिली थी और वह टीम के साथ गए थे लेकिन बाद में फिटनेस कारणों से हट गए.

Advertisement

डिसिल्वा ने कहा, ‘उसकी फिटनेस जल्द ही साबित होगी जब वह आईपीएल में खेलेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement