
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मंगलवार (13 दिसंबर) को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. मंगलवार से रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन की शुरुआत हुई है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम के लिए खेलने उतरे. अर्जुन तेंदुलकर ने इस सीजन से पहले मुंबई छोड़ गोवा के साथ जुड़ने का फैसला किया था.
गोवा में खेले जा रहे गोवा और राजस्थान के इस मैच में राजस्थान ने पहले बॉलिंग चुनी. 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर को यहां प्लेइंग-11 में शामिल किया गया और पहले ही दिन उनकी बल्लेबाजी भी आ गई. पहले दिन का खेल खत्म होने पर अर्जुन तेंदुलकर 4 रन के स्कोर पर नाबाद हैं, उन्होंने अभी तक 12 बॉल खेली हैं.
अगर मैच के पहले दिन की बात करें तो गोवा अभी तक 5 विकेट पर 210 का स्कोर बना चुका है. गोवा की तरफ से सुयश 81 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि स्नेहल ने 59 रनों की पारी खेली.
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल अगस्त में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से ट्रांसफर की अपील की थी, इसके लिए उन्होंने NOC की मांग की थी. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा था ऐसे में उन्होंने गोवा जाने का फैसला लिया. यहां पहले ही सीजन में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू भी हो गया.
अगर आईपीएल की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. अर्जुन तेंदुलकर पहले सीजन में 20 लाख रुपये, जबकि दूसरे सीजन में 30 लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के साथ मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे.