Advertisement

Arshdeep singh IND vs PAK T20 World Cup 2022: 23 साल के अर्शदीप सिंह ने तोड़ी PAK की कमर, बाबर-रिजवान को घुटनों पर लाए

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में महामुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हो रहा है. मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना कहर बरपाया. उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवर में ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. अर्शदीप ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शिकार बनाया...

Arshdeep singh vs Babar Azam (Twitter) Arshdeep singh vs Babar Azam (Twitter)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

Arshdeep singh IND vs PAK T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया.

23 साल के अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने पाकिस्तान टीम की नींव कहे जाने वाले कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को शिकार कर लिया.

Advertisement

पहले बाबर आजम का शिकार किया

बता दें कि कप्तान रोहित ने पहला ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दिया, जिन्होंने इस ओवर में सिर्फ एक ही रन दिया. फिर कप्तान ने दूसरे ओवर में ही अर्शदीप को लगा दिया. अर्शदीप ने मैच की अपनी पहली ही बॉल पर बाबर आजम को शिकार किया. उन्होंने बाबर को LBW आउट किया. पाकिस्तान कप्तान ने DRS लिया, लेकिन बच नहीं सके.

दूसरा शिकार रिजवान को बनाया

पहली सफलता के बाद अर्शदीप अपना दूसरा ओवर लेकर आए और इस बार उन्होंने रिजवान को टारगेट किया. पारी के इस चौथे ओवर में रिजवान उनकी बॉल पर स्ट्रगल करते नजर आए. पांचवीं बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट होने से बच गए, लेकिन रिजवान इस ओवर की आखिरी बॉल पवेलियन लौट गए. अर्शदीप ने रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement

एशिया कप में कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए थे अर्शदीप

इसी साल सितंबर में एशिया कप 2022 खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. खासकर सीमा-पार मौजूद कुछ लोगों ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए खालिस्तान तक से फर्जी कनेक्शन बना डाला था.

मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement