
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में एशेज सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले इंग्लिश टीम ने 5 टेस्ट की सीरीज 0-3 से गंवा दी. अब सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड के तीन स्टार प्लेयर चोटिल हो गए. इनमें से एक की घर वापसी हो गई. जबकि बाकी दो के भी पांचवें टेस्ट में खेलने की उम्मीद न के बराबर ही है.
इंग्लिश कप्तान जो रूट ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की उंगली में चोट लगी है. इस कारण वे सीरीज से बाहर हो गए और अपने घर लौट गए हैं. बटलर को सीरीज के चौथे यानी सिडनी टेस्ट के दौरान ही चोट लगी थी. उनकी उंगली गंभीर रूप से चोटिल हुई है.
स्टोक्स और बेयरस्टो भी चोटिल
वहीं, इनके अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो भी चोटिल हुए हैं. इन दोनों के भी खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. स्टोक्स को साइड प्रोब्लम है, जिसका स्कैन किया गया है. अभी इसकी रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, बेयरस्टो के अंगूठे में चोट लगी है. एक्स-रे में साफ पता चला है कि दोनों को फ्रेक्चर हुआ है. ऐसे में दोनों प्लेयर का भी पांचवें टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट का मानना है कि बेयरस्टो और स्टोक्स ठीक हैं और पांचवां टेस्ट जरूर खेलेंगे.
यह तीन प्लेयर रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार
इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड टीम में तीन खिलाड़ी बेंच पर तैयार बैठे हैं. यह प्लेयर विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स, ओली पोप और डैन लॉरेंस हैं. इंग्लैंड के लिए एक सबसे बड़ी मुश्किल यह भी है कि उनके हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना पॉजिटिव हैं और क्वारंटीन हैं. उनकी जगह असिस्टेंट कोच ग्राहम थॉर्पे ही कमान संभाल रहे हैं.
होबार्ट में होगा सीरीज का आखिरी टेस्ट
पांच टेस्ट की सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट सिडनी में खेला गया था. यह ड्रॉ रहा. ऐसे में सीरीज का आखिरी टेस्ट अब होबार्ट में 14 जनवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम यह मैच जीतकर अपनी थोड़ी बहुत इज्जत बचाना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप की फिराक में रहेगी.