Advertisement

Ashes, England Vs Australia: Ashes में हार से बौखलाया इंग्लैंड, पूर्व क्रिकेटर ने IPL पर लगाया दोष, कहा- दूर रहें खिलाड़ी

अक्सर देखा गया है कि इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर हमेशा IPL पर दोष देते आए हैं. एक बार फिर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड की असफलता पर IPL को जिम्मेदार ठहराया है.

Michael Atherton (Getty) Michael Atherton (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • इंग्लैंड के दिग्गज ने एक बार फिर उठाए IPL पर सवाल
  • Ashes में इंग्लैंड की लगातार 3 हार से परेशान

Ashes, England Vs Australia: एशेज सीरीज में बुरे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कड़ी आलोचना हो रही है. अभी तक खेले गए तीनों टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड ने बुरा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने कोई भी चुनौती पेश करने में असफल रही है.

अक्सर देखा गया है कि इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर हमेशा IPL पर दोष देते आए हैं. एक बार फिर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड की असफलता पर IPL को जिम्मेदार ठहराया है. 

Advertisement

दरअसल, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथर्टन ने कहा कि खिलाडियों को IPL की जगह इंटरनेशनल क्रिकेट को तरजीह देनी चाहिए. एथर्टन ने अपने एक कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड के खिलाड़ियों को IPL या किसी और लीग में खेलने से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट को तरजीह देनी चाहिए, न ही उन्हें इसके लिए किसी प्रकार आराम देना चाहिए. यह पहला अवसर नहीं है जब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों की चरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के निशाना बनाया जा रहा हो. 

हालांकि जॉस बटलर, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोई भी खिलाड़ी IPL का हिस्सा नहीं बनता है. ऐसे में इस बात पर भी सवाल खड़े किए जाने चाहिए कि जब टेस्ट टीम के अधिकतर सदस्य IPL का हिस्सा नहीं है, फिर क्यों इस लीग को बार-बार निशाने पर लिया जाता है.

Advertisement

बेन स्टोक्स को कप्तान बनाने का प्रस्ताव

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड की क्रिकेट में सुधार लाने के एक प्रस्ताव के बारे में भी बात की है. एथर्टन ने लिखा कि कप्तान जो रूट को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इंग्लैंड को अब एक नए कप्तान के साथ उतरना चाहिए, बेन स्टोक्स को उन्होंने इस पद के लिए एक बेहतर उम्मीदवार बताया. 

लगातार 3 टेस्ट में बुरी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और कोच क्रिस सिल्वरवूड दोनों निशाने पर हैं. एथर्टन ने कप्तान रूट के साथ कोच सिल्वरवूड के भी पद से हटने की मांग की है. 2015 विश्व कप में ग्रुप राउंड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में काफी बदलाव हुए थे. इस एशेज में भी करारी हार के बाद सभी पूर्व खिलाड़ी उन्हीं कड़े निर्णयों की एकबार फिर से मांग कर रहे हैं. 2019 में इंग्लैंड विश्व कप विजेता बनी. 

एशेज सीरीज का अगला मुकाबला 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. लगातार 3 टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड की वापसी लगभग मुश्किल लग रही है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर फेल होने का बाद इंग्लैंड पर 5-0 से हार का खतरा मंडरा रहा है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement