
Ashes 2021: एडिलेड में खेले दूसरे एशेज टेस्ट में भी इंग्लैंड को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने किसी भी तरह की चुनौती रखती हुई नजर नहीं आ रही है. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से रौंदा. इस हार के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट के एक बयान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग बुरी तरह से भड़क गए. पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को दिए बयान में जो रूट की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप कप्तान क्यों बने हैं?
दरअसल, मैच के बाद जब जो रूट से इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो रूट ने अपनी टीम पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा और आगे फुल लेंथ में गेंदबाजी ज्यादा करनी चाहिए थी. जो रूट की इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिकी पोंटिंग भड़क गए और कहा, ' जब मैंने रूट का यह बयान सुना तो हैरान रह गया और अपनी कुर्सी से उठ गया... बतौर कप्तान यह रूट की जिम्मेदारी थी कि वह गेंदबाजों को जाकर यह बताते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ... जब आप यह काम नहीं कर सकते हैं तो आप कप्तान क्यों बने हैं'.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जो रूट की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप अपनी टीम के गेंदबाजों को प्लान बदलने के लिए नहीं कह सकते हैं तो आप फील्ड पर क्या कर रहे हैं यह उनकी समझ के बाहर है. रूट ने साथ ही अपने गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें और बहादुरी के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए.
पहले दो टेस्ट में बुरी हार के बाद इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में वापसी काफी मुश्किल लग रही है. ब्रिस्बेन और एडिलेड दोनों जगह टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है. बेन स्टोक्स भी अभी तक अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पा रहे हैं.
एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा इरादा तीसरे टेस्ट में भी बड़ी जीत दर्ज करके एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखने का होगा. इस मुकाबले से पैट कमिंस वापसी करेंगे.