
Steve Smith Run Out Ashes 2023 Controversy: एशेज सीरीज 2023 के तहत ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 295 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 12 रन की है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है. ये तो एशेज सीरीज और ओवल में हो रहे अंतिम टेस्ट से जुड़ी बात हो गई, लेकिन इस टेस्ट में एक 'रन आउट' के निर्णय से बवाल मच गया है.
यह सब ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान हुआ. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 77.3 ओवर में बॉल मिडविकेट की दिशा में खेली. स्मिथ पैट कमिंस के साथ मिलकर दो रन पूरे करने के लिए भागे, लेकिन तभी... फील्डर जॉर्ज इल्हम ने बॉल को बाउंड्री लाइन के पास से पकड़कर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की ओर फेंका. जॉनी ने बॉल को कलेक्ट किया और स्टम्प बिखेर दिए.
वहीं स्टीव स्मिथ ने भी खुद को रन आउट से बचाने के लिए डाइव लगा दी. इसके बाद पूरी इंग्लैंड टीम ने रन आउट की अपील कर दी. स्टीव स्मिथ को एकबारगी को लगा कि वह आउट हैं, ऐसे में वह पवेलियन की ओर चल दिए. लेकिन तभी ऑन फील्ड अंपायर्स ने थर्ड अम्पायर (टीवी अम्पायर) नितिन मेनन से मदद मांगी. नितिन मेनन ने अलग-अलग एंगल से रन आउट की अपील को रिव्यू किया. लेकिन अंतत: स्टीव स्मिथ को नॉट आउट करार दिया गया, यह देख इंग्लैंड के फील्डर्स भी हैरान रहे गए.
अंग्रेज खिलाड़ियों के एक्सप्रेशन से साफ तौर पर झलक रहा था कि वो अम्पायर नितिन मेनन के निर्णय से खुश नहीं थे. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्मिथ के बारे में राय रखी. हालांकि, कई क्रिकेट फैन्स रन आउट के इस निर्णय पर बंटे हुए नजर आए.
एशेज 2023 में स्टीव स्मिथ को रन आउट क्यों नहीं दिया?
अब जान लीजिए स्टीव स्मिथ को नॉट आउट क्यों दिया गया? इस मामले में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club: MCC) की भी एंट्री हुई. MCC ने बताया कि आखिर इसके लिए नियम क्या कहता है?
MCC ने लिखा, जो वीडियो दिख रहा है, उसे लेकर हमें कई सवाल मिले हैं. ऐसे में लॉ 29.1 कहता है- जब विकेट गिर गया हो, तो कम से कम एक गिल्ली (क्रिकेट बेल्स) स्टम्प की ओर से उखड़ी हो. या ऐसा हो कि एक या एक से ज्यादा स्टम्प ग्राउंड से हट गए हों. इस मामले में एक और ट्ववीट में सफाई दी गई.
क्लिक करें: 1 सेकंड से कम समय में कोहली ने जडेजा की गेंद पर पकड़ा ब्लाइंडर कैच, VIDEO
एमसीसी की ऑफिसियल इंटरप्रेटेशन ऑफ द लॉ ऑफ क्रिकेट और टॉम स्मिथस क्रिकेट अम्पायरिंग एंड स्कोरिंग ने भी रन आउट ना दिए जाने की वजह के पीछे की सफाई दी. लिखा- आउट होने के लिए गिल्ली (क्रिकेट बेल्स) दोनों ओर से हटी होनी चाहिए. यानी जहां ये स्टम्प पर लगी होती हैं, उस हिस्से को छोड़ दिया हो. हालांकि, इन सबके बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर नितिन मेनन का सपोर्ट किया. उन्होंने नितिन के फैसले को सही करार दिया.
नितिन मेनन ने जब विराट कोहली को दिया आउट
स्टीव स्मिथ को जैसे ही नॉट आउट दिया गया, कई अंग्रेज खिलाड़ी अम्पायर तिन मेनन के निर्णय पर नाक भौं सिकोड़ने लगे. नितिन मेनन का जन्म 2 नवम्बर 1983 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. वह मध्य प्रदेश के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. नितिन के पिता नरेंद्र नरायणन मेनन भी मध्य प्रदेश के लिए 51 फर्स्ट क्लास और 1 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं.
मेनन ने सबसे पहले इंटरनेशनल लेवल पर 26 जनवरी 2017 को भारत-इंग्लैंड के टी20 मैच में अम्पायरिंग की शुरुआत की थी. वह तब से 24 टेस्ट, 48 वनडे, 61 टी20 इंटरनेशल में अम्पायरिंग कर चुके हैं. नितिन हाल तब चर्चा में आए थे जब दिल्ली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के एक मैच में उन्होंने विराट कोहली को एलबीडब्लू आउट दिया था, इसके बाद उनके इस निर्णय पर खूब सवाल उठे थे. इसके बाद एक मैच में विराट उन पर तंज कसते हुए भी नजर आए और कह रहे थे कि अगर मैं होता तो आउट दे दे देते.
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने किया आउट
इससे पहले एशेज 2023 के तहत लॉर्ड्स टेस्ट में भी जॉनी बेयरस्टो को रन आउट दिए जाने पर खूब बवाल हुआ था. तब जॉनी क्रीज बाहर से निकल आए, इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मौका देखते ही रन आउट करार दिया. इस मामले में तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रधानमंत्रियों की भी बाद में एंट्री हुई थी.
एशेज सीरीज 2023 के रिजल्ट
पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीता
दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 43 रनों से जीता
तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड तीन विकेट से जीता
चौथा टेस्ट: मैच ड्रा