Advertisement

Ashes: वॉर्नर दोनों पारियों में 0 पर आउट, पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में इंग्लैंड से एशेज सीरीज खेल रही है. मेजबान ने 5 टेस्ट की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. जबकि दोनों टीम के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट होबार्ट में खेला जा रहा है...

Australia vs England Hobart Test (Twitter/ICC) Australia vs England Hobart Test (Twitter/ICC)
aajtak.in
  • होबार्ट,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज जारी
  • दोनों टीम के बीच होबार्ट टेस्ट खेला जा रहा
  • ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया, जिससे शनिवार को खेल के दूसरे दिन उनकी पहली पारी महज 188 रनों पर सिमट गई. दिन-रात्रि मैच के दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के चार और दूसरी पारी के तीन विकेट शामिल हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की शुरुआत 241 रनों पर छह विकेट से की थी लेकिन उनकी पहली पारी डिनर से पहले 303 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कप्तान पैट कमिंस ने 45 रन देकर चार और मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर तीन विकेट लेकर टीम को 115 रन की बड़ी बढ़त दिलाई.

स्कॉट बोलैंड (33 रन देकर एक विकट) को किस्मत का साथ नहीं मिला और स्लिप में उनकी गेंद पर दो बार क्रिस वोक्स (36) का कैच छूटा. कैमरून ग्रीन (45 रन पर एक विकेट) पदार्पण कर रहे सैम बिलिंग्स का विकेट मिला, जिन्होंने 29 रन बनाए.

AUS: स्टंप्स तक तीन विकेट पर 37 रन 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने ऑस्ट्रेलियाई तेज चौकड़ी की तरह ही दूसरी पारी में गेंदबाजी की, जिससे घरेलू टीम ने दिन-रात्रि टेस्ट में स्टंप्स तक तीन विकेट पर 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 152 रनों की हो गई है और उसके सात विकेट बचे हुए है. स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 17 और स्कॉट बोलैंड तीन रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement

डेविड वॉर्नर पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी खाता खोलने में नाकाम रहे. वह पारी के पहले ओवर में ब्रॉड की तीसरी गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन पांच रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. वुड ने शॉर्ट गेंद पर उस्मान ख्वाजा (11) को विकेट के पीछे कैच करवाया.

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद रूट (34) और डाविड मलान (25) ने तीसरे विकेट लिए 49 रनों की साझेदारी कर थोड़ा संघर्ष दिखाया. डिनर के बाद के सत्र में कमिंस ने मलान को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

बोलैंड ने ओली पोप (14) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन उनकी अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने वोक्स का आसान कैट टपका दिया. स्टार्क और कमिंस ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में ज्यादा समय नहीं लिया.

दिन की शुरुआत में लियोन (31) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से अच्छा योगदान दिया, जिससे टीम 300 रनों के आंकड़े को पार कर सकी. वुड (115 रन पर तीन विकेट) ने स्टार्क (तीन) और कमिंस (दो) के विकेट चटकाए, लेकिन लियोन ने तीन छक्के और एक चौका लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया. उन्होंने अंतिम विकेट के लिए बोलैंड (नाबाद 10) के साथ 23 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

ब्रॉड (59 रन पर तीन विकेट) ने लियोन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म किया. इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीन मैच हार कर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. सिडनी में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement