Advertisement

Ashes: ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह फेल हो गई इंग्लैंड टीम, गाबा टेस्ट में 9 विकेट से हार

गाबा टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को बैटिंग हो या बॉलिंग, हर डिपार्टमेंट में मात दी है. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2021-22 का पहला टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली...

Travis Head (Twitter) Travis Head (Twitter)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता गाबा टेस्ट
  • इंग्लैंड टीम: 147 & 297
  • ऑस्ट्रेलिया टीम: 425 & 20/1

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2021-22 का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया. मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को बैटिंग हो या बॉलिंग, हर डिपार्टमेंट में मात दी है. यही कारण रहा है कि मैच का रिजल्ट टेस्ट के चौथे दिन ही निकल आया. लंच के ठीक बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से गाबा टेस्ट अपने नाम कर लिया. साथ ही 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement

दरअसल, मैच में टॉस ने जरूर इंग्लैंड का साथ दिया था. उनके कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिककर बड़ी पारी नहीं खेल सका. सिर्फ जोस बटलर ने 39 और ओली पोप ने 35 रन बनाए. वहीं, बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज खेल रहे पैट कमिंस ने पहले ही टेस्ट में 5 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को ढेर कर दिया.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 278 रन की मजबूत बढ़त

गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बारी आई, तो उन्होंने भी शानदार काम किया. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के सामने इंग्लिश गेंदबाज पूरी तरह नाकाम नजर आए. ट्रेविस हेड ने 152 और डेविड वॉर्नर ने 94 रन ठोकते हुए अपनी टीम को 425 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 278 रन की मजबूत बढ़त भी मिली.

Advertisement

मार्नस लाबुशेन ने भी 74 रन जड़ दिए. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और ओली रोबिंसन ने 3-3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम स्कोर पर नहीं रोक सके.

Winning moment 📸#AUSvENG | #WTC23 | #Ashes pic.twitter.com/YIFti1YnOw

— ICC (@ICC) December 11, 2021

जो रूट और मलान की कोशिश नाकाम

टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही दूसरा फेज शुरू हो गया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर इंग्लैंड पर शिकंजा कसना शुरू किया और 61 रन पर दो विकेट गिरा दिए थे. यहां से इंग्लिश कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की बड़ी पार्टनरशिप की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे. 

गाबा टेस्ट में चौथा दिन निर्णायक साबित हुआ. इस दिन इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया. यहां से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपना जादू चलाना शुरू किया और 4 विकेट झटक लिए. चौथे दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 77 रन ही बनाए और पूरी टीम 297 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में मिली 278 रन की बढ़त को माइनस करें तो ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए सिर्फ 20 रन का टारगेट मिला, जो उसने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement