Advertisement

एशेज: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से दी मात, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार आगाज किया और बिना विकेट खोए 173 रन कर यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.

10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
विश्व मोहन मिश्र
  • ब्रिस्बेन ,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से मात देकर एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था. इसी के चलते मेजबानों को 170 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार आगाज किया और बिना विकेट खोए 173 रन कर यह मुकाबला जीत लिया.

Advertisement

डेब्यू मैच खेल रहे कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 82 और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. बैनक्रॉफ्ट ने 182 गेंदों का सामना किया है और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया है. वहीं वॉर्नर ने 119 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े हैं.

इससे पहले, इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. मोइन अली ने 40 और जॉनी बेयरस्टो ने 42 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि पेट कमिंस को 1 विकेट मिला. 

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 302 रनों पर सीमित कर दिया था और कप्तान स्टीव स्मिथ (141) की शतकीय पारी के दम पर 328 बनाते हुए 26 रनों की बढ़त ले ली थी और फिर इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी समेट दिया था. कप्तान स्टीव स्मिथ को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement