Advertisement

नेहराजी का bye-bye, लंबे समय तक खेलने में लगा गए 'चौका'

नेहरा को दिल्ली के फिरोज शाह कोटल में मैच शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्रॉफी से नवाजा.

नेहरा को विदाई नेहरा को विदाई
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

आखिरकार अपने होम ग्राउंड पर आशीष नेहरा को 'विजयी विदाई' मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 खेलकर नेहराजी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जिस दिन उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया, उस दिन उनकी आयु 38 साल 186 दिन रही. नेहरा अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के लिए शुभ साबित हुए. भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड पर टी-20 इंटरनेशनल में पहली जीत पाई. नेहरा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन दिए. उन्हें सफलता मिलते-मिलते रह गई. तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या कॉलिन मुनरो का वह कैच नहीं पकड़ पाए.

Advertisement
नेहरा को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में मैच शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्रॉफी से नवाजा.

नेहरा की विदाई का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- धोनी ने छोड़ दिया था शाहिद अफरीदी का कैच, नेहरा ने दी थी गाली..?

आशीष नेहरा के डेब्यू के वक्त विराट कोहली 11 साल के थे. अब विराट की कप्तानी में नेहराजी रिटायर हुए.

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो आशीष नेहरा का चौथा सबसे लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रहा. रिटायरमेंट वाले दिन बुधवार को नेहरा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18 साल 250वां दिन रहा. उनसे ज्यादा लंबा करियर तीन और दिग्गजों का रहा.

यह भी पढ़ें- जब मैदान पर नेहरा ने केला खाकर अंग्रेजों से वसूला था 'लगान'

भारत की ओर से सबसे लंबा क्रिकेट करियर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (24 साल 1 दिन) का रहा. पुत्र-पिता मोहिंदर अमरनाथ और लाला अमरनाथ का करियर क्रमशः 19 साल 310 दिन और 19 साल का रहा.

Advertisement

लंबा इंटरनेशनल करियर (भारतीय क्रिकेटर)

1.24 साल एक दिन- सचिन तेंदुलकर

2. 19 साल 310 दिन- मोहिंदर अमरनाथ

3. 19 साल - लाला अमरनाथ

4. 18 साल 250 दिन - आशीष नेहरा

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे उम्रदराज (भारतीय क्रिकेटर)

1. उम्र 38 साल 232 दिन - राहुल द्रविड़ (अगस्त 2011 में )

2. उम्र 38 साल 186 दिन - आशीष नेहरा (नवंबर 2017में )

नेहरा : क्रिकेट करियर

1. टेस्ट: 17, विकेट 44 , बेस्ट 4/72

2. वनडे: 120, विकेट 157, बेस्ट 6/23

3. टी-20 इंटरनेशनल: 27, विकेट 34, बेस्ट 3/19

नेहरा : आईपीएल करियर

88 मैच, विकेट 106, बेस्ट 4/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement