Advertisement

Arshad Nadeem Neeraj Chopra: 'आशीष नेहरा यूके के PM बनने की तैयारी में..', सहवाग का पाकिस्तानी कमेंटेटर को मजेदार जवाब

पाकिस्तान के एक राजनीतिक कमेंटेटर जैद हामिद ने स्टार जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) अरशद नदीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने पर बधाई दी. मगर उन्होंने नीरज चोपड़ा की जगह आशीष नेहरा लिख दिया. इस पर सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि नेहरा अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारी कर रहा है.

Ashish Nehra and Neeraj Chopra (Twitter) Ashish Nehra and Neeraj Chopra (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • अरशद ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था
  • अरशद ने नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड तोड़ा था

Arshad Nadeem Neeraj Chopra: हाल ही में पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) अरशद नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. अरशद ने बर्मिंघम गेम्स में 90.18 मीटर लंबा थ्रो कर गोल्ड जीता. तब उन्होंने भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का ही एक रिकॉर्ड तोड़ा था.

तब से अब तक लगातार किसी ना किसी तरह अरशद और नीरज सोशल मीडिया ट्रेंड में बने हुए हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के एक कमेंटेटर जैद हामिद ने भी कमेंट किया, लेकिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. इस कारण उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ा. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके जमकर मजे लिए.

Advertisement

हामिद के ट्वीट पर सहवाग ने लिए मजे

दरअसल, हामिद ने अरशद की तारीफ करते हुए नीरज का नाम ही गलत लिख दिया. हामिद ने नीरज की जगह आशीष नेहरा कह दिया. जबकि नेहरा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. हामिद ने दूसरी गलती यह कर दी कि उन्होंने लिखा कि अरशद ने कॉमनवेल्थ में नीरज को हराया है और पिछली हार का बदला लिया है. जबकि यह गलत है, क्योंकि कमर की चोट के कारण नीरज कॉमनवेल्थ में खेले ही नहीं थे. हामिद ने नीरज की जगह नेहरा लिखा.

इस पर सहवाग ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और तुरंत ही मजे ले लिए. सहवाग ने लिखा- चिचा, आशीष नेहरा अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारी कर रहा है. इसलिए मजे कीजिए. सहवाग ने अपने इस मजाकिया कमेंट के साथ हंसने वाली इमोजी भी लगाई है. बता दें कि आशीष नेहरा का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है.

Advertisement

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

सहवाग के अलावा भी कई यूजर्स ने हामिद को जमकर ट्रोल किया और मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- आशीष नेहरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा- आशीष नेहरा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement