Advertisement

आशीष नेहरा का मजाक उड़ा, सोशल मीडिया पर करने लगे ट्रेंड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को सोशल मीडिया पर अचानक मजाक उड़ने लगा. इसके पीछे उनका वह बयान था जिसमें उन्होंने कहा कि वह ‘अपना पुराना फोन’ इस्तेमाल करते हैं और उनका फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर एकाउंट नहीं है.

आशीष नेहरा आशीष नेहरा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को सोशल मीडिया पर अचानक मजाक उड़ने लगा. इसके पीछे उनका वह बयान था जिसमें उन्होंने कहा कि वह ‘अपना पुराना फोन’ इस्तेमाल करते हैं और उनका फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर एकाउंट नहीं है.

भारत और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 मुकाबले से पूर्व सोशल मीडिया पर प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछे जाने पर आशीष नेहरा ने कहा, ‘आप यह सवाल गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. मैं अब भी अपना पुराना नोकिया फोन इस्तेमाल करता हूं इसलिए फेसबुक, ट्विटर या इन्स्टाग्राम पर नहीं हूं. मैं अखबार नहीं पढ़ता. शायद मैं परंपरावादी लोगों में से हूं.’

Advertisement

नेहरा के इस बयान के बाद से ही लोगों ने पुराना फोन इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू कर दी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी पीछे नहीं रहा और मजाकिया लहजे में ट्वीट किया, ‘प्रिय, वीरेंद्रसहवाग पा, क्या आप नेहरा जी को सोशल मीडिया पर ला सकते हैं?’

सहवाग ने इसके जवाब में ट्वीट किया, ‘मैं बेहतरीन प्रयास करूंगा.’

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी ट्वीट किया, ‘और दुविधा देखिए आशीष नेहरा जी ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन वह इसे देख भी नहीं सकते.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement