Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को झटका,उंगली टूटने से एगर वनडे सीरीज से हुए बाहर

फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगने से वह परेशान थे. आखिकार टीम डॉक्टर ने कहा कि एगर अब सीरीज के बाकी वनडे में नहीं खेल पाएंगे.

एश्टन एगर एश्टन एगर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है. तीसरे वनडे के दौरान उसके लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर अपनी उंगली तुड़वा बैठे हैं. फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगने से वह परेशान थे. आखिकार टीम डॉक्टर ने कहा कि एगर अब सीरीज के बाकी वनडे में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

टीम डॉक्टर ने रिचर्ड सॉ ने कहा, 'मैच खत्म होने के बाद एगर की उंगली का एक्स-रे कराया गया. जिसमें फ्रैक्चर का पता चला. एगर अब ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे. जहां वे विशेषज्ञों से सलाह के बाद सर्जरी करवाएंगे.' उधर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 23 साल के एगर के बाहर हो जाने के बाद मौजूदा सीरीज के बचे हुए दो वनडे के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं लाएगा. ऐसे में एडम जाम्पा को मौका मिल सकता है.

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम निराशाजनक दौर से गुजर रही है. विदेश में उसकी हार का सिलसिला जारी है. विदशी धरती पर वह अब तक 13 में से 11 वनडे हार चुकी है, जबकि दो मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहे. एगर इंदौर वनडे में 10 ओवर में 71 रन लुटाए थे. उन्हें एक ही सफलता मिली. एगर की गेंदों पर मैच में सर्वाधिक पांच छक्के लगे. एगर ने टूर्नामेंट के दो मैचों में दो अहम विकेट लिए. कोलकाता में उन्होंने मनीष पांडे और इंदौर में कप्तान विराट कोहली का विकेट लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement