Advertisement

ICC रैंकिंग में टॉप पर अश्विन-जडेजा, टेस्ट में स्पिनरों की ऐसी पहली जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने बंगलुरु टेस्ट में जहां दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट झटके , वहीं जडेजा ने 7 विकेट निकाले, जिससे दोनों को 892 की रेटिंग मिली है.

नंबर 1 बने जडेजा-अश्विन नंबर 1 बने जडेजा-अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत स्पिन जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. आईसीसी द्वारी जारी ताजा रैकिंग में आर. अश्विन और रवींद्र जेडजा दोनों संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने बंगलुरु टेस्ट में जहां दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट झटके , वहीं जडेजा ने 7 विकेट निकाले, जिससे दोनों को 892 की रेटिंग मिली है. ऐसा पहली बार हुए है, जब स्पिनरों की जोड़ी आईसीसी रैंकिंग में एक ही रेटिंग हासिल कर टॉप पर पहुंची.

Advertisement

गेंदबाजों की आीसीसी रैंकिंग -

1. रवींद्र जडेजा (भारत ), रेटिंग 892

1.आर. अश्विन (भारत ), रेटिंग 892

3. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया ), रेटिंग 863

4. रंगना हेराथ (श्रीलंका ), रेटिंग 827

5. के रबाडा (द. अफ्रीका ), रेटिंग 821

गौरतलब है कि इससे पहले आईसीसी रैंकिंग में डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन संयुक्त रूप (अप्रैल 2008) से नंबर 1 रहे थे, लेकिन स्पिनर के तौर पर आर. अश्विन और जडेजा की जोड़ी पहली बार पहले नंबर पर काबिज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement