Advertisement

एशिया कप आज से, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच पर सबकी नजरें

एशिया कप उन टूर्नामेंट में से है जहां अमूमन भारत व पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर टूर्नामेंट में उतर रही है.

रोहित शर्मा और सरफराज अहमद रोहित शर्मा और सरफराज अहमद
तरुण वर्मा
  • दुबई,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत शनिवार से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से हो रही है. लेकिन, इस टूर्नामेंट में बुधवार 19 सितंबर को दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी को इंतजार होगा.

एशिया कप उन टूर्नामेंट में से है जहां अमूमन भारत व पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर टूर्नामेंट में उतर रही है.

Advertisement

कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा पर टीम को एक बार फिर विजेता का तमगा दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. भारत को पाकिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. पाकिस्तान से पहले भारत को मंगलवार को हांगकांग का सामना करना है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने मुझे ओसामा कहा: मोईन अली

भारत एशिया कप में अब तक सर्वाधिक खिताब जीतने वाला देश है. उसने टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में से छह बार खिताब अपने नाम किया है. हालांकि इस बार टीम के लिए काम थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली के बिना टूर्नामेंट में उतर रही है.

दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती रही है, ऐसे में युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. वहीं टीम में वापसी कर रहे केदार जाधव भी परिस्थितियों के अनुसार दोनों स्पिनरों की मदद कर सकते हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप को इसलिए बेहतर मान रहे हैं रोहित

पाकिस्तान दो बार, 2002 और 2012 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है. फखर जमान, बाबर आजम, इमाम उल हक, शोएब मलिक और सरफराज अहमद बल्लेबाजी में टीम को मजबूती देने के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में शादाब खान स्पिन विभाग में तो मोहम्मद आमिर, हसन अली और शाहीन अफरीदी तेज गेंदबाजी में टीम को गति देंगे.

भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल हांगकांग इससे पहले 2004 और 2008 में टूर्नामेंट में भाग ले चुका है. टीम को अपने बल्लेबाज अंशुमन रथ से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने 16 वनडे मैचों में 52.57 के औसत से रन बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement