Advertisement

Asia Cup 2018: ये हैं टूर्नामेंट के टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

एशिया कप में बल्ले और गेंद के बीच काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिली. लेकिन, कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में छाप छोड़ी है.

शिखर धवन शिखर धवन
तरुण वर्मा
  • दुबई,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

टीम इंडिया ने शुक्रवार को एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी. इसी के साथ ही भारत ने 7वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. भारत इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप का चैंपियन बन चुका है.

इस बार एशिया कप में बल्ले और गेंद के बीच काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिली. लेकिन, कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में छाप छोड़ी है. शिखर धवन को टूर्नामेंट में सर्वाधिक 342 रन बनाने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया. आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप के बेस्ट परफॉरमेंस पर-

Advertisement

एशिया कप 2018 : टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-

1. शिखर धवन (भारत): 342 रन, 127 बेस्ट, 68.40 एवरेज

2. रोहित शर्मा (भारत): 317 रन, 111 बेस्ट, 105.67 एवरेज

3. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश): 302 रन, 144 बेस्ट, 60.40 एवरेज

4. मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) : 268 रन, 124 बेस्ट, 53.60  एवरेज

5. हश्मतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान) : 263 रन, 97 बेस्ट, 65.75 एवरेज

एशिया कप 2018 : टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट-

1. राशिद खान (अफगानिस्तान) 5 मैच 10 विकेट

2. मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) 5 मैच 10 विकेट

3. कुलदीप यादव (भारत) 6 मैच 10 विकेट

4. जसप्रीत बुमराह (भारत) 4 मैच 8 विकेट

5. रवींद्र जडेजा (भारत) 4 मैच 7 विकेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement