Advertisement

AFG vs BAN Asia Cup 2022: अफगानिस्तान का धमाका जारी, बांग्लादेश को हरा सुपर-4 के लिए किया क्वालिफाई

एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से पराजित कर दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने सात विकेट पर 127 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने 9 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

राशिद खान राशिद खान
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार (30 अगस्त) को शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. 128 रनों के टारगेट को अफगानिस्तान ने नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.

Advertisement

अफगानिस्तान की जीत में उसके स्पिन बॉलर्स के साथ ही नजीबुल्लाह जदराज ने अहम रोल निभाया. नजीबुल्लाह ने महज 17 बॉल पर 43 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल था. इसके अलावा इब्राहिम जदरान ने 41 बॉल का सामना करते हु नाबाद 42 रन बनाए. आखिरी पांच ओवर्स में अफगानिस्तान को 52 रन बनाने थे लेकिन नजीबुल्लाह ने कोई मौका नहीं दिया.

ग्रुप-बी में टॉप पर रही अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में उलटफेर करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ग्रुप-बी में अपने दोनों मैच जीतकर मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम टॉप पर रही. इस ग्रुप से सुपर-चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच से होगा. 

बांग्लादेश की शुरुआत रही थी खराब

Advertisement

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 13 रनों के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (06) और अनामुल हक (05) के विकेट गंवा दिए. आफ स्पिनर मुजीब ने नईम को कैरम बॉल पर बोल्ड करने के बाद अनामुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर कप्तान शाकिब अल हसन (11) ने नवीन उल हक पर लगातार दो चौके मारे लेकिन मुजीब ने अगले ओवर में उन्हें भी बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन ही बना सकी.

मोसादेक ने बनाए 48 रन

बाद में अफीफ हुसैन (12) और महमूदुल्लाह (25) ने मिलकर बांग्लादेश को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. राशिद ने अफीफ को आउट करके 25 रन की इस साझेदारी को तोड़ा. जब टीम का स्कोर 89 रन था तब महमूदुल्लाह भी छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए. इसके बाद मेहदी हसन और मोसादेक हुसैन ने मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. मोसादेक 31 बॉल पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके चलते बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अफगानिस्तान ने तीन-तीन विकेट चटकाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement