अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक खेल दिखाया, नतीजतन उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर्स में ही सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फजहल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए. बाद में श्रीलंकाई गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए.
श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया है. 106 रनों के टारगेट को अफगानिस्तान ने महज 10.1 ओवर्स में हासिल कर लिया.
श्रीलंका को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 18 बॉल पर 40 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. गुरबाज को वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड आउट किया.
पांच ओवर्स की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज 34 और हजरतुल्लाह जजाई 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की बॉलिंग पूरी तरह खस्ता नजर आ रही है.
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 106 रन का टारगेट दिया है. श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर्स में ही सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फजहल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए.
श्रीलंका का स्कोर 16 ओवर्स की समाप्ति के बाद 9 विकेट पर 77 रन है. चमिका करुणारत्ने 5 और दिलशान मधुशनका एक रन बनाकर खेल रहे हैं. चमिका करुणारत्ने लंबे हिट्स लगाने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में श्रीलंकाई टीम उनसे अच्छी पारी की उम्मीद कर रही है.
श्रीलंका के आठ विकेट गिर चुके हैं. सबसे पहले भानुका राजपक्षे की सधी हुई पारी का अंत हुआ. राजपक्षे 38 रन बनाकर मोहम्मद नबी के डायरेक्ट थ्रो पर रन-आउट हो गए. फिर अगली गेंद पर महीष तीक्ष्णा भी नवीन उल हक के थ्रो पर आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर 12.5 ओवर्स के बाद आठ विकेट पर 69 रन है.
श्रीलंका का छठा विकेट भी गिर चुका है. कप्तान दसुन शनाका भी पवेलियन चल दिए हैं. शनाका को मोहम्मद नबी ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करवाया. श्रीलंका का स्कोर 10.4 ओवर्स में छह विकेट पर 65 रन हैं. भानुका राजपक्षे 36 और चमिका करुणारत्ने 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिर चुका है. वानिंदु हसारंगा को मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद नबी के हाथों लपकवाया. हसारंगा ने दो रन बनाए.
श्रीलंकाई टीम को चौथा झटका लग चुका है. दनुष्का गुणातिलक 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुणातिलक को मुजीब उर रहमान ने करीम जनत के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल भानुका राजपक्षे 28 और वानिंदु हसारंगा एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आठ ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 54/4.
पांच ओवर्स की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन है. भानुका राजपक्षे 10 और दनुष्का गुणातिलक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. पथुम निसंका तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए थे. निसंका को नवीन उल हक ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में श्रीलंका को डबल झटका दिया है. फजल हक फारूकी ने पांचवीं गेंद पर कुशल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर अगली गेंद पर चरित असलंका भी एक शानदार गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. एक ओवर के बाद श्रीलंका- 3/2.