Advertisement

Asia Cup 2022: भारत में हो सकता है एशिया कप, अपने घर में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया?

इस साल एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में होना है, लेकिन इस देश में अभी आर्थिक संकट अपने चरम पर है. श्रीलंका में 60 लाख से अधिक लोगों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है...

Rohit Sharma vs Babar Azam (Twitter) Rohit Sharma vs Babar Azam (Twitter)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • इस साल अगस्त-सितंबर में होगा एशिया कप
  • टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2022

Asia Cup 2022: इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास है, लेकिन वह आर्थिक संकट के कारण टूर्नामेंट नहीं करा पाएगा. यह बात श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को साफ कह दी है. ऐसे में यह अटकलें लगाई जाने लगी कि एशिया कप UAE में शिफ्ट हो सकता है.

मगर इस पर भी एसीसी के सूत्रों ने बताया है कि एशिया कप को कराए जाने के लिए यूएई के अलावा भारत भी एक ऑप्शन है. इस पर जल्द ही फैसला होगा. ऐसे में यदि एशिया कप भारत में कराया जाता है, तो टीम इंडिया फिर अपने ही घर में पाकिस्तान से भिड़ती दिखाई देगी.

Advertisement

क्रिकेटर्स भी पेट्रोल-डीजल के लिए दो-दो दिन लाइन में लग रहे

बता दें कि इस साल एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में होना है, लेकिन इस देश में अभी आर्थिक संकट अपने चरम पर है. 60 लाख से अधिक लोगों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है.

दवा, रसोई गैस, ईंधन और टॉयलेट पेपर जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है, जिससे श्रीलंकाई लोगों को ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को भी पेट्रोल-डीजल के लिए दो-दो दिन लाइनों में लगना पड़ रहा है.

UAE एशिया कप कराए जाने के लिए आखिरी ऑप्शन नहीं

ACC के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, 'श्रीलंकन क्रिकेट ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके देश में राजनीतिक और आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. खासकर विदेशी विनिमय को लेकर तो बिल्कुल नहीं. ऐसे में 6 टीमों वाला बड़ा टूर्नामेंट कराया जाना संभव नहीं हो पाएगा.'

Advertisement

एसीसी अधिकारी ने कहा, 'UAE एशिया कप कराए जाने के लिए आखिरी ऑप्शन नहीं है. लिस्ट में और भी देश हैं. भारत में भी टूर्नामेंट हो सकता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सबसे पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से भी फाइनल मंजूरी लेनी होगी. तब टूर्नामेंट वहां हो सकेगा.' उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, उसका जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement