Advertisement

Asia Cup: श्रीलंका की खिताबी जीत में बांग्लादेश का भी हाथ, एक बयान ने बदल दी टीम की किस्मत

श्रीलंका ने यादगार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. श्रीलंका की जीत के बाद बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद का एक बयान भी ट्रेंड कर रहा है. खालिद महमूद ने कहा था कि बांग्लादेश की टीम में दो शाकिब और मुस्तफिजुर रहमान जैसे दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम में कोई भी अच्छा गेंदबाज नहीं है.

दसुन शनाका और खालिद महमूद दसुन शनाका और खालिद महमूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से पराजित किया. पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट मिला था लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका ने कुल छठी बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. 

Advertisement

श्रीलंका की जीत के बाद बांग्लादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद भी सुर्खियों में आ गए हैं. खालिद महमूद ने एशिया कप 2022 के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले एक दिलचस्प बयान दिया था. खालिद महमूद ने कहा था कि बांग्लादेश की टीम में दो शाकिब और मुस्तफिजुर रहमान जैसे दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम में कोई भी अच्छा गेंदबाज नहीं है.

क्लिक करें- IPL स्टार के एक ओवर ने तय कर दिया था एशिया कप का विजेता, यूं पलटा पूरा गेम

उस बयान से पलट गई श्रीलंका की किस्मत

हालांकि महमूद का बयान दसुन शनाका के दिए गए गए स्टेटमेंट के जवाब में आया था. शनाका ने कहा था कि बांग्लादेश की टीम में सिर्फ दो अच्छे बॉलर है. अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट झेलने के बाद श्रीलंका के हौसले पस्त हो चुके थे. लेकिन खालिद महमूद के बयान के बाद श्रीलंकाई टीम पूरी तरह एकजुट होकर खेलने लगी. सबसे पहले उसने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से आउट किया. फिर सुपर-चार में तीनों मैच जीतकर फाइनल के लिए के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही. फाइनल में भी श्रीलंका का कोई जवाब नहीं था.

Advertisement

क्या कहा था खालिद महमूद ने?

खालिद महमूद ने कहा था, 'यह वास्तव में दासुन शनाका पर निर्भर है. उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि मुझे नहीं मालूम. शायद अफगानिस्तान एक बेहतर टी20 टीम है, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा. उन्होंने और भी बातें कहींय उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ दो गेंदबाज हैं या कुछ और. मुझे श्रीलंका में भी कोई अच्छा गेंदबाज नहीं दिख रहा है. कम से कम बांग्लादेश में तो दो हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास कम से कम मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन हैं. इसलिए मैं नहीं समझता कि उनके पास मुस्तफिजुर और शाकिब जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज भी हैं. यह बयानों के बारे में नहीं है. यह इस बारे में है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

राजपक्षे ने खेली मैच जिताऊ पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी उसने एक समय 58 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. इसके बाद वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे की शानदार बैटिंग के चलते श्रीलंका ने 170 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. भानुका राजपक्षे 45 बॉल पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं हसारंगा ने 21 बॉल पर 36 रन बनाए.

Advertisement

क्लिक करें- मैदान पर लेटकर जश्न, पाकिस्तान को पीट खुशी में झूमा श्रीलंका

जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की भी शरुआत खराब रही और उसने बाबर आजम (5) और फखर जमां (0) का विकेट सस्ते में गंवा दिया था. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 71 रनों की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की. जब इफ्तिखार अहमद 32 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो नेट रन-रेट का प्रेशर पाकिस्तान पर काफी बढ़ चुका था. मोहम्मद रिजवान के 55 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद तो विकेट्स का पतझड़ लग गया. श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदूसन ने चार और हसारंगा ने तीन विकेट लिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement