
एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम दुबई के मैदान पर हॉन्ग कॉन्ग का सामना करने जा रही है. भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया था जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. वैसे भी कागज पर कमजोर दिखाई दे रही हॉन्ग कॉन्ग टीम को हराने में रोहित ब्रिगेड को कोई खास दिक्कत नहीं आने वाली है.
क्या प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी नजरें रहने वाली है. यह देखना होगा कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होता है या नहीं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को चांस मिला था. इसके चलते रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर उतारा गया था.
भारतीय टीम वैसे विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. लेकिन यदि टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लेती है तो युजवेंद्र चहल और जडेजा के बदले इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है. उधर कप्तान रोहित ने साफ तौर पर कहा है कि प्रयोग जारी रहेंगे लिहाजा बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हैरानी का विषय नहीं होगा.
कोहली के पास फॉर्म में लौटने का मौका
विराट कोहली के लिए इस मुकाबले के जरिए फॉर्म में लौटने का शानदार मौका रहेगा. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जरूर 35 रन बनाए थे, लेकिन वह पूरी इनिंग्स के दौरान आउट ऑफ टच दिखाई पड़े. पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके रोहित और केएल राहुल भी बड़ा स्कोर बनाने के फिराक में होंगे.
हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में नहीं लेगा भारत
हॉन्ग कॉन्ग के पास पाकिस्तान जैसे गेंदबाज तो नहीं है, लेकिन उसे कमजोर भी नहीं आंका जा सकता, क्योंकि एक अनजान टीम के प्रदर्शन को लेकर कयास नहीं लगाया जा सकता. भारत के खिलाफ मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग में अपनी बेस्ट उतारना चाहेगा. एजाज खान, कप्तान निजाकत खान, बाबर हयात और एहसान खान से हॉन्ग कॉन्ग टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.
खास बात यह है कि हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहली बार टी20 मुकाबला खेलने जा रही है. इससे पहले भारत और हॉन्ग कॉन्ग 50 ओवर्स क्रिकेट में दो बार आमने-सामने हुए थे, जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. ये दोनों ही मुकाबले भारत ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एशिया कप में ही खेला था.
दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
हॉन्ग कॉन्ग की संभावित XI: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेनी, जीशान अली (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.