Advertisement

Women's Asia Cup IND vs PAK: 'कमजोर' पाकिस्तान ने रोका टीम इंडिया का विजय रथ, छह साल बाद दी मात

वूमेन्स एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 124 रन ही बना सकी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने इससे भारत ने इससे पहले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना बेस्ट नहीं दे पाईं.

Nida Dar Nida Dar
aajtak.in
  • सिलहट,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम को पहली हार झेलनी पड़ी है. शुक्रवार को सिलहट में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से मात दी. भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था लेकिन उसकी पूरी पारी 19.4 ओवरों में 124 रनों पर सिमट गई. गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने इससे भारत ने इससे पहले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.

Advertisement

भारतीय टीम की ओर से ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. वहीं डी. हेमलता ने 20 और स्मृति मंधाना ने 17 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं निदा दार और सादिया इकबाल ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

थाईलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार झेलनी वाली पाकिस्तान टीम ने इस मुकाबले में काफी दमदार खेल दिखाया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने छह विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान टीम के लिए निदा दार ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 56 रनों की पारी खेली. निदा ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के उड़ाए. उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई.

Advertisement

भारतीय फील्डर्स ने गंवाए आसान मौके

पाकिस्तान ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 61 रन बनाए लेकिन निदा ने शानदार बैटिंग कर पारी को गति प्रदान की. निदा दार ने अपनी इनिंग्स के दौरान स्पिनर्स के खिलाफ बेखौफ होकर बैटिंग की. भारतीय फील्डर्स का प्रदर्शन भी लचर रहा और उसने कई मौके गंवाए. इस दौरान सबस्टीट्यूट खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने तो स्टंपिंग का आसान मौका भी गंवाया.

दीप्ति ने की शानदार बॉलिंग

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दीप्ति ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17 रन) को स्टंप आउट कराया और फिर दो गेंद बाद ओमेमा सोहिल को शून्य पर आउट किया. बिस्माह भी आठ रन पर भाग्यशाली रहीं जब अंपायर ने राजेश्वरी गायकवाड़ की एलबीडब्ल्यू अपील को ठुकरा दिया. दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया.

भारत की महज तीसरी हार

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम की यह महज तीसरी हार है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने तीन और भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. आखिरी बार 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement