Advertisement

IND vs PAK Asia Cup: सस्पेंस से भरपूर रहा भारत-पाकिस्तान मैच, वो 5 मौके जब लगा टीम इंडिया से 'स्लिप' ना कर जाए जीत

भारत ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले पांच मैच काफी एकतरफा साबित हुए थे, लेकिन यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में कुछ ऐसे भी मोड़ आए जब लगा कि भारतीय टीम के हाथों से यह मुकाबला कहीं स्लिप नहीं कर जाए.

कोहली और सूर्यकुमार यादव कोहली और सूर्यकुमार यादव
aajtak.in
  • दुबई,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

एशिया कप 2022  में टीम इंडिया ने अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने दो गेंद बाकी रहते हासिल किया. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला ले लिया.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले 5 मैच एकतरफा साबित हुए थे, लेकिन यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में कुछ ऐसे भी मौके आए जहां लगा कि भारतीय टीम के हाथों से यह मुकाबला कहीं स्लिप नहीं कर जाए. आइए जानते हैं इस बारे में-

KL राहुल का 'गोल्डन डक': भारतीय पारी की दूसरी ही बॉल पर नसीम शाह ने केएल राहुल को बोल्ड कर दिया. ऐसे में फैन्स को पिछले टी20 वर्ल्ड कप की याद आ गई. उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल का चलता कर दिया था. ऐसे में फैन्स के मन में जरूर सवाल उठा होगा कि पिछली कहानी एक बार फिर से रिपीट ना हो जाए.

क्लिक करें: बाबर आजम की इन तीन गलतियों से हारा पाकिस्तान

Advertisement

विराट कोहली का विकेट: 10वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली तीसरे विकेट के रूप में मोहम्मद नवाज की बॉल पर आउट हुए तो लगा कि भारत के लिए मुश्किल होने जा रहा है. विराट कोहली के आउट होने के समय भारत का स्कोर 53 रन था और तब टीम का रन-रेट भी 6 से कम था. कोहली ने 35 रनों की पारी खेली थी.

सूर्यकुमार का आउट होना: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 18 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें नसीम शाह ने बोल्ड किया. जब सूर्या 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हुए तो उस वक्त भारत महज 89 रन बना पाया था और उसकी पारी मझधार में थी.

17वें ओवर की समाप्ति: जब नसीम शाह ने 17 वें ओवर को पूरा किया उस समय भारत का स्कोर 116 और रन था और उसे 32 रनों की दरकार थी. मैच उस समय फंसा हुआ दिख रहा था. ऐसे में उस मौके पर यदि जडेजा और हार्दिक में से कोई आउट हो जाता तो भारतीय टीम मुकाबला गंवा भी सकती थी.

20वें ओवर की तीसरी गेंद: मोहम्मद नवाज की उस बॉल पर जब हार्दिक पंड्या रन नहीं बना पाए तो भारतीय फैन्स की सांसें अटक गई थीं. भारत को उस गेंद के बाद तीन गेंदों पर छह रन बनाने थे और मुकाबला कोई भी जीत सकता था. लेकिन हार्दिक का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर था और उन्होंने अगली ही बॉल पर सिक्सर मारकर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement