Advertisement

IND vs PAK Asia Cup: 'उन्होंने शॉर्ट गेंद डालकर..', भारत से हार के बाद छलका इस पाकिस्तानी दिग्गज का दर्द

एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी टीम को भारत के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद जहां पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम के परफॉर्मेंस से निराश हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि हार के बावजूद पाकिस्तानी टीम ने जो जज्बा दिखाया वो काबिले तारीफ था. जावेद मियांदाद ने हार पर अपनी राय रखी है.

PAK Team (AFP) PAK Team (AFP)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

पाकिस्तानी टीम की एशिया कप 2022 में शुरुआत अच्छी नहीं रही. रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में उसे भारत के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आम तौर पर भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना होती है, लेकिन एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारतीय टीम से मिली हार के बावजूद पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी टीम को सराहा है.

Advertisement

जावेद मियांदाद का छलका दर्द

पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि भारत ने बाबर आजम के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाई थी. उन्होंने कहा, 'बाबर आजम को आउट करना आसान नहीं था लेकिन भारत ने अचानक शॉर्ट गेंद डालकर चौंका दिया. बाबर आजम के रन नहीं बनाने से बहुत फर्क पड़ा. वैसे हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा, 'दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया, जिसके चलते भारत से हारने के बावजूद टीम की आलोचना नहीं हुई और हमारी टीम आखिरी ओवर तक जुझारूपन का प्रदर्शन करती रही.'

पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा, 'यह शानदार मैच था और काफी करीबी भी. शाहीन शाह आफरीदी के बिना भी पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली. हमारे तेज गेंदबाजों खासकर नसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने शानदार गेंदबाजी की. चोट के बावजूद नसीम ने जिस तरह आखिरी ओवर पूरा किया, वह देखना काफी प्रेरणादायक था.'

Advertisement

कामरान अकमल ने दिया ये बयान

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच उन्होंने ही अंतर पैदा किया. कामरान ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया. हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया, वह चैम्पियन हरफनमौला हैं.'

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद और सिकंदर बख्त ने हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की. आकिब ने कहा, 'दोनों ने शॉर्ट पिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया और उसका फायदा भी मिला. बाबर आजम का विकेट और नसीम के पहले ओवर में विराट कोहली का कैच छूटना अहम साबित हुआ.'

आफरीदी ने पाकिस्तान की तारीफ की

पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा कि दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला रोचक होना ही था. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने अंत तक जैसा खेल दिखाया, वह देखकर अच्छा लगा. नसीम और मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी की.' पाकिस्तान में इस मैच को लेकर काफी क्रेज था. कराची में मैच को देखने के लिए जगह जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement