Advertisement

IND vs PAK Asia Cup 2022: टीम इंडिया की जीत पक्की? टॉस बनेगा गेमचेंजर, ऐसे बढ़ेगी PAK की मुश्किल

एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम दुबई के मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले के भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

IND vs PAK IND vs PAK
aajtak.in
  • दुबई,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में जहां स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. इस दौरान चार मौकों पर पाकिस्तान ने टॉस जीता, वहीं एक मौके पर भारतीय टीम ने टॉस जीता था. जहां भारतीय टीम ने तीन मैच जीते वहीं पाकिस्तानी टीम को दो मौकों पर सफलताएं हाथ लगी. आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच आयोजित हुए पिछले पांच मुकाबलों के नतीजों पर.

Advertisement

1. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (पाकिस्तान जीता): 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में सात विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने तीन विकेट चटकाए. जवाब में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 152 रनों की नाबाद साझेदारी करके भारत को चारों खाने चित कर दिया. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की यह पहली जीत रही.

2. वर्ल्ड कप 2019 (भारत की जीत): वनडे वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का धमाका देखने को मिला था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने महज 113 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित के इस यादगारी पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी. डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत भारत ने उस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया था.

Advertisement

3. एशिया कप 2018 (भारत की जीत): एशिया कप 2018 (वनडे) में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. सुपर-4 स्टेज में खेला गया मुकाबला काफी खास था जहां भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की. दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए शोएब मलिक के 78 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 237 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में भारतीय टीम ने 63 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 114 और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए थे.

4. एशिया कप 2018 (भारत की जीत): एशिया कप 2018 (वनडे) के ग्रुपमैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को महज 162 रनों पर धराशाई कर दिया था. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रनों की पारी खेली थी. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे. जवाब में भारत ने आछ विकेट से मैच जीत लिया था. रोहित शर्मा ने 52 और शिखर धवन ने 46 रनों का योगदान दिया था.

5. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल (पाकिस्तान जीता): चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (वनडे) के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार को फैन्स नहीं भूले हैं. उस मैच में भारत ने टॉस जीतक पहले फील्डिंग का फैसला किया था, लेकिन फखर जमां के 114 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दे दिया. जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने 180 रनों से मैच जीत लिया था. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (76) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया.

Advertisement

दुबई में टॉस बनाता है बॉस!

दुबई में जो पिछले 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं उसमें से 14 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है. इस दौरान सभी जीत 5 या इससे ज्यादा विकेट की  रही. एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला गया. जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल की. खास बात ये है कि पिछले पांच टी20 मैच में जिस टीम ने यहां टॉस जीता उसने ही मुकाबला भी जीता. पिछले साल भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग की और उसे बाद में 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement