Advertisement

IND vs HKG Asia Cup: हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट से जुड़ी दस बातें... जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप!

एशिया कप 2022 में आज (31 अगस्त) टीम इंडिया का सामना हॉन्ग कॉन्ग से है. खास बात यह है कि भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहली बार टी20 मुकाबला खेलने जा रही है. इससे पहले भारत और हॉन्ग कॉन्ग 50 ओवर्स क्रिकेट में दो बार आमने-सामने हुए थे, जहां 'मेन इन ब्लू' को शानदार जीत हासिल हुई थी.

हॉन्ग कॉन्ग टीम हॉन्ग कॉन्ग टीम
aajtak.in
  • दुबई,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

एशिया कप 2022 में आज (31 अगस्त) भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला होने जा रहा है. भारत जैसी टीम के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग का जीतना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में यदि हॉन्ग कॉन्ग की टीम कुछ हद तक भी भारत को टक्कर देने में कामयब रही तो उसके लिए यह मनोवैज्ञानिक जीत कहलाएगी. रोहित शर्मा जहां इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं निजाकत खान के कंधों पर हॉन्ग कॉन्ग टीम का दारोमदार रहेगा.

Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा मुकाबला नहीं खेला है और उसका रिकॉर्ड भी उतना खास नहीं रहा है. इसके बावजूद हॉन्ग कॉन्ग का क्रिकेट इतिहास काफी पुराना है और 19वीं शताब्दी में ही वहां पर क्रिकेट की शुरुआत हो गई थी. आइए जानते हैं हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में-

1. हॉन्ग कॉन्ग में पहली बार साल 1841 में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था. इसके दस साल बाद हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई थी.

2. साल 1892 में 10 अक्टूबर को हॉन्ग कांग क्रिकेट टीम समेत 125 लोगों को ले जा रहा जहाज आंधी की चपेट में आने से समुद्र में डूब गया था. उस घटना में हॉन्ग कॉन्ग के 13 में से 11 खिलाड़ियों की जान चली गई थी.

3. 1921-22 के दौरान हॉन्ग कॉन्ग में सेकंड डिवीजन लीग क्रिकेट शुरू हुआ. किंग जॉर्ज द फिफ्थ स्कूल (पुराना नाम सेंट्रल ब्रिटिश स्कूल) द्वारा पहला मैच खेला गया था.

Advertisement

4. साल 1969 में हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट एसोसिएशन (HKCA) को आईसीसी ने मान्यता दी और हॉन्ग कॉन्ग नया एसोसिएट सदस्य बना. इसके बाद साल 1982 में हॉन्ग कॉन्ग ने पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा लिया.

5. साल 2000 हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट के लिए काफी यादगार रहा था. उस साल शारजाह में खेले गए एसीसी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उपविजेता रहने के बाद हॉन्ग कॉन् ने पहली बार एशिया कप (2002) के लिए क्वालिफाई कर लिया था. राहुल शर्मा को एसीसी ट्रॉफी का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

क्लिक करें- Asia Cup 2022: टीम इंडिया से भिड़ने जा रहा हॉन्गकॉन्ग, सभी खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं आप

6. साल 2004 के एशिया कप के दौरान हॉन्ग कॉन्ग ने पहली बार आधिकारिक रूप से कोई वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला, जो बांग्लादेश के खिलाफ था. उस मुकाबले में बांग्लादेश ने राहुल शर्मा की कप्तानी वाली हॉन्ग कॉन्ग को 116 रनों से मात दी थी.

7. टी20 क्रिकेट पहली बार हॉन्ग कॉन्ग में साल 2006 में खेला गया था जिसमें केसीसी, एचकेसीसी और इंडिपेंडेंट क्लब की टीमों ने प्रदर्शनी मैचों की एक सीरीज में भाग लिया. हांगकांग ने साल 2008 के एशिया कप में भाग लिया, जहां उसे मेजबान पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने को मिला था.

Advertisement

8. हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2014 के वर्ल्ड कप में नेपाल के खिलाफ खेला था. हालांकि उस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग 69 रनों पर ही सिमट गया और उसे 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

9. हॉन्ग कॉन्ग ने अबतक 26 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में उसे 21 मुकाबलों में जीत और 31 मैचों में हार मिली है. वहीं वनडे क्रिकेट में हॉन्ग कॉन्ग ने नौ मैचों में कामयाबी हासिल की जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा. साथ ही एक मैच का नतीजा नहीं निकला था.

10. एजाज खान हॉन्ग कॉन्ग के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. एजाज अबतक 47 टी20 इंटरनेशनल में 58 विकेट ले चुके हैं. वहीं टीम के कप्तान निजाकत खान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. निजाकत ने अबतक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 19.95 की औसत से 978 रन बनाए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement