पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. 182 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. वहीं नवाज ने ताबड़तोंड़ 44 रनों का योगादान दिया. आखिरी ओवर्स में आसिफ अली और खुशदिल शाह ने भी पाकिस्तान के लिए उपयोगी योगदान दिया.
भारत के लिए विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय पारी की शुरुआत भी काफी शानदार रही और उसने शुरुआती 5 ओवर में ही 54 रन बना दिए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित ने 16 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं केएल राहुल ने भी दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 28 रन बनाए थे. रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन कोहली ने अंतिम ओवर्स तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को संकट से उबार लिया.
182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बाबर का विकेट जल्दी गंवा दिया. लेकिन रिजवान पूरी लय में थे. उन्होंने फखर जमां के साथ 41 रन जोड़ कर पारी को संभाला. हालांकि जमां पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जमां के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज को बैटिंग के लिए भेजा मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. नवाज ने महज 20 बॉल पर 42 रन बना दिए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. इस दौरान नवाज और रिजवान के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई. नवाज के आउट होने के कुछ देर बाद रिजवान भी 71 रन पर चलते बने लेकिन तब तक पाकिस्तान अच्छी स्थिति में आ चुकी थी. आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रनों की जरूरत थी, लेकिन भुवी के उस ओवर में 19 रन बन गए. फिर अंतिम ओवर में सात रनों की दरकार थी जिसे पाकिस्तानी टीम ने पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया.
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने यहां भारत को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले ओवर से ही चौके-छक्के की बरसात की. भारत ने यहां पावरप्ले में ही 62 रन बना दिए, जो उसका पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट स्कोर रहा.
हालांकि, रोहित-राहुल 28-28 रन ही बना पाए. लेकिन ये तेज शुरुआत थी, इसके बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए. जिन्होंने एक छोर पकड़े रखा और 44 बॉल में 60 रन बना दिए. विराट कोहली ने यहां बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाए और फॉर्म में वापसी पर मुहर लगा दी.
इस बार सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल साबित हुए. तीनों ने कम अंतर पर ही विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम दबाव में आ गई. यहां अंत में दिनेश कार्तिक के ना होने की कमी खली, लेकिन आखिरी दो बॉल पर चौके मिलने से भारत का स्कोर 181 रन पहुंच गया.
पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से पराजित कर दिया है. 182 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने भारत से पिछले मैच में मिली हार का हिसाब भी चुकता किया है.
अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की बॉल पर आसिफ अली का बेहद आसान कैच टपका दिया है. कहीं ये कैच भारी ना पड़ जाए क्योंकि आसिफ अली ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 156 रन है. अब 12 बॉल पर 26 रनों की दरकार है.
हार्दिक पंड्या ने भारत को वो विकेट दिलाया है जिसकी उसे तलाश थी. दरअसल मोहम्मद रिजवान नाजुक मौके पर आउट हो गए हैं. रिजवान का कैच सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन के करीब लपका. पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट पर 148 रन है. 34 रनों की दरकार है और 18 बॉल बाकी हैं.
मैच आखिरी चार ओवर में पहुंच चुका है. जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 43 रन बनाने हैं वहीं भारत को इस स्कोर के भीतर पाकिस्तान को रोकने की जरूरत है. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई का एक-एक ओवर बाकी है. हार्दिक पंड्या पारी का 17वां ओवर फेंकने आए हैं.
भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज का विकेट ले लिया है. नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 15.3 ओवर के बाद तीन विकेट पर 136 रन है. रिजवान 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में 16 रन खर्च कर डाले. अब पाकिस्तान को 30 बॉल पर 47 रन चाहिए. मोहम्मद रिजवान 62 और मोहम्मद नवाज 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है. मोहम्मद रिजवान 55 और मोहम्मद नवाज 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब छह ओवर में पाकिस्तान को 63 रनों की आवश्यकता है.
13 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 107 रन है. मोहम्मद रिजवान 52 और मोहम्मद नवाज 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब पाकिस्तान को 42 बॉल पर 75 रन चाहिए. हार्दिक पंड्या बॉलिंग के लिए आए हैं.
मोहम्मद रिजवान का शानदार फॉर्म जारी है. रिजवान ने 37 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रिजवान ने जहां फिफ्टी लगाई, वहीं पाकिस्तान का स्कोर भी 100 रन तक पहुंच गया है.
12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 35 बाल पर 46 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं मोहम्मद नवाज ने 9 बॉल पर 20 रन बनाए है. नवाज ने अबतक दो छक्के एवं एक चौका लगाया है.
पाकिस्तान ने भले ही दो विकेट खोए हों लेकिन अब जरूरी रन 10.67 का हो चुका है. अब भारत यहां एक और विकेट लेकर दबाव बना सकता है. 11 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 44 और मोहम्मद नवाज 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 35 और मोहम्मद नवाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. युजवेंद्र चहल अपना अगला ओवर लेकर आए हैं.
9 ओवर्स का खात्मा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 67 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान 33 और मोहम्मद नवाज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या अपना दूसरा ओवर फेंकने आए हैं.
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. फखर जमां पवेलियन चल दिए हैं. जमां को युजवेंद्र चहल ने किंग कोहली के हाथों कैच आउट कराया. जमां ने 18 बॉल का सामना करते हुए कुल 15 रन बनाए.
आठ ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस दौरान एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 32 और फखर जमां 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. युजवेंद्र चहल भारत की ओर से 9वां ओवर लेकर आए है.
पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो चुके हैं. मोहम्मद रिजवान फिलहाल 30 और फखर जमां 7 रन बनाकर डटे हुए हैं. पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर्स के बाद एक विकेट पर 51 रन है.
मोहम्मद रिजवान क्रीज पर सेट हो चुके हैं जो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है. रिजवान को आउट करना भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है. रिजवान ने 17 बॉल पर अबतक 24 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं फखर जमां 6 रन पर खेल रहे. 6 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 44 रन हैय
पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर इस समय एक विकेट पर 36 रन है. मोहम्मद रिजवान 3 चौके की मदद से 17 और फखर जमां एक चौका जड़ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ओवर में 14 रन खर्च किए.
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं. बाबर को रवि बिश्नोई ने अपने स्पिन जाल में फंसाया. बाबर का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया. बाबर ने 10 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. मोहम्मद रिजवान 8 और फखर जमां 0 रन पर खेल रहे हैं.
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में महज दो रन खर्च किए. दो ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 6 और कप्तान बाबर आजम पांच बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- Ind Vs Pak: PAK के खिलाफ अब मिडिल ऑर्डर फेल, अपनी गलती से OUT हुए पंत, पंड्या नहीं खोल पाए खाता
पाकिस्तानी टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से पहला ओवर फेंका जिसमें कुल 9 रन आए. मोहम्मद रिजवान 5 और बाबर आजम चार बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को इन दोनों प्लेयर्स को जल्द विदा करना होगा.
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
विराट कोहली 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेल रनआउट हो गए हैं. कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर- 173/7. दो गेंदों का खेल बाकी है.
भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा को नसीम शाह ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 18.4 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 168 रन है. कोहली 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने हसनैन की बॉल पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 36 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
अब इंडिया की पारी में तीन ओवर का खेल बाकी है. ये देखना होगा कि भारत इस दौरान कितना रन जोड़ पाता है. कोहली चार चौके की मदद से 47 और दीपक हुड्डा एक चौके की बदौलत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन है.
पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 31 रन देकर दो विकेट लिए. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 140 रन है. विराट कोहली 44 और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी चार ओवर का खेल बाकी है.
15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब विराट कोहली से आखिरी पांच ओवर्स में धमाके की उम्मीद है. शादाब खान 16वां ओवर फेंक रहे हैं.
हार्दिक पंड्या खाता खोल बगैर आउट हो गए हैं. हार्दिक को मोहम्मद हसनैन ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 131 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज ने एक बार फिर से बेहतरीन बॉलिंग का नजारा पेश किया. नवाज ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.
भारत ने बेहद अहम मौके पर ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया है. पंत को शादाब खान ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. पंत का कैच आसिफ अली ने लपका. भारत का स्कोर 13.5 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 126 रन है. पंत ने 12 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. विराट कोहली 35 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
13 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के इस ओवर में पंत और कोहली ने एक-एक चौका लगाया. कोहली फिलहाल चार चौकों की मदद से 33 और ऋषभ पंत एक चौके की बदौलत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. नसीम शाह ने 3 ओवर्स में अबतक 38 रन खर्च कर डाले हैं.
11 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक रन बनाकर नॉटआउट हैं. कोहली ने अपनी पारी में अब तक तीन खूबसूरत चौके लगाए हैं.
दस ओवर की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है. विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान को तीसरी सफलता मिल गई है. सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद नवाज ने अपने जाल में फंसा लिया है. सूर्या बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े आसिफ अली को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 91/3. सूर्या ने 13 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम ने आठ ओवर्स के खात्मे के बाद दो विकेट पर 79 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 10 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर है. नवाज के इस ओवर में महज 8 रन आए.
विराट कोहली और सूर्यकुमार ने अपनी-अपनी पारी का पहला चौका लगाया है. जिसके चलते भारत अब सात ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 71 रन तक पहुंच गया है. कोहली 5 और सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को शादाब खान ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर-62/1. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं.
छह ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस दौरान टीम इंडिया ने एक विकेट पर 62 रन बनाए. केएल राहुल 28 और कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका लग चुका है. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट पाकिस्तान को मिल गया है. रोहित को हारिस रऊफ की बॉल पर खुशदल शाह को कैच दे बैठे. बॉल रोहित शर्मा के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई जहां फखर जमां और खुशदिल मौजूद थे. अंत में खुशदिल ने कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने 28 रनों की पारी खेली. अब किंग कोहली बैटिंग करने उतरे हैं.
भारत का स्कोर 50 रन के पार हो चुका है. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन है. केएल राहुल 26 और रोहित शर्मा 28 रन पर खेल रहे हैं.
चार ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 46 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 27 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अब तक दो-दो छक्के लगाए हैं.
केएल राहुल भी रंग में लग रहे हैं. राहुल ने नसीम की बॉल पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से बेहतरीन सिक्स लगाया. फिर ओवर की आखिरी बॉल पर भी सिक्स मारा. तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 34 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 16 रन पर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर मोहम्मद हसनैन ने फेंका है जिसमें 9 रन बने. दो ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल ने 5 रन बनाए हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. इस ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं केएल राहुल ने एक रन बनाए.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर नसीम शाह फेंक रहे हैं.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
भारतीय टीम पहले बैटिग करने करने जा रही है क्योंकि पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. कार्तिक, जडेजा और आवेश खान इस मैच का पार्ट नहीं हैं.
रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आज अक्षर खेलते हैं या नहीं.
क्लिक करें- Rahul Dravid Funny: लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शब्द बोलने पर शरमा गए राहुल द्रविड़, जमकर हंसे, Video
क्लिक करें- IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान के इन पांच प्लेयर्स से रहना होगा सावधान, बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की टेंशन!
दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर फील्डिंग करना फिर से बेहतरन ऑप्शन रहने वाला है. टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स हैं जो पाकिस्तानी बैटिंग को तबाह कर सकते हैं. अब देखना होगा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है.