इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 193 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान 57 बॉल पर 78 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं फखर जमां ने 53 रनों का योगदान दिया. खुशदिल शाह ने महज 15 बॉल पर नाबाद 35 रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल रहे. इनमें से चार छक्के तो खुशदिल ने आखिरी ओवर में लगाए. हॉन्ग कॉन्ग के लिए एहसान खान ने दोनों विकेट लिए.
अब रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से भिड़त होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग महज 38 रन पर ढेर हो गया. कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 8 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा चार और मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट चटकाए. वहीं नसीम शाह ने दो और शाहनवाज दहानी ने एक विकेट लिया.
मोहम्मद नवाज ने हॉन्ग कॉन्ग को एक और झटका दिया है. स्कॉट मैकेनी चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर आठ ओवर के बाद छह विकेट पर 32 रन है. हारून अरशद और जीशान अली क्रीज पर हैं.
पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को पांचवां झटका दिया है. किनचित शाह 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. किनचित को मोहम्मद नवाज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर- 31/6.
हॉन्ग कॉन्ग का चौथा विकेट भी गिर गया है. एजाज खान महज एक रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं. उन्हें शादाब खान ने चलता किया. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर- 28/4.
हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत काफी खराब रही है और उसने पावरप्ले में कुल तीन विकेट गंवाए. इस दौरान नसीम शाह ने तीन और शाहनवाज दहानी ने एक विकेट लिया.
पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए जीत के लिए 194 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 193 रन बनाए.
16.4 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 134 रन है. फखर जमां 41 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एहसान खान ने चलता किया. रिजवान 66 और खुशदिल शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद रिजवान ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. रिजवान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. इस दौरान रिजवान ने चार चौके और एक छक्का लगाया. 13.5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है. रिजवान 56 और फखर जमां 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तानी टीम का पहला विकेट गिर चुका है. कप्तान बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बाबर को एहसान खान ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 3 ओवर्स के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. मोहम्मद रिजवान 4 और फखर जमां एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
हॉन्ग कॉन्ग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी.
हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.