Advertisement

PAK vs SL Asia Cup: एशिया कप में आज पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच फाइनल जंग, जानें आंकड़ों में कौन किस पर भारी?

एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज (11 सितंबऱ) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. श्रीलंका ने सुपर-चार के मुकाबले में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में धूल चटाई थी जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. फाइनल मुकाबले में टॉस की भी अहम भूमिका रहने वाली है और दोनों टीमें पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगी.

बाबर आजम और दसुन शनाका (@Getty) बाबर आजम और दसुन शनाका (@Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी. श्रीलंकाई टीम जहां छठी बार खिताब जीतने उतरेगी वहीं पाकिस्ता की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगा. श्रीलंका ने दो दिन पहले ही सुपर-चार के मुकाबले में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में धूल चटाई थी जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं.

Advertisement

ऐसा है दोनों टीमों का आपसी रिकॉर्ड

देखा जाए तो श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अबतक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान श्रीलंका ने नौ और पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अबतक 16 मैच खेले गए है. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 11 बार जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ पांच मुकाबला जीता.

दुबई में पाकिस्तान को दर्शकों का काफी सपोर्ट मिलने की संभावना है और ऐसे में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की ऐसी टीम होगी जो अपनी क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की कवायद में लगी है. वह एक ऐसे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ना चाहती है जिसमें वह 2014 में विश्व चैंपियन बनी थी.

Advertisement

श्रींलका के बल्लेबाज-गेंदबाज फॉर्म में

श्रीलंका के पास कुसल मेंडिस और पथुम निसंका दो शानदार सलामी बल्लेबाज हैं. वहीं दनुष्का गुणतिलक, भानुका राजपक्षे, शनाका और करुणारत्ने ने भी उपयोगी योगदान दिया है. एशिया कप के पांच मैचों में अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए हैं जिससे उनके आक्रामक रवैये का पता चलता है. गेंदबाजी में महीष तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा और दिलशान मदुशंका ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है.

बाबर के बल्ले से नहीं निकल रहे रन

इसके विपरीत पाकिस्तान अपने कप्तान बाबर आजम की फॉर्म को लेकर चिंतित है, जिन्होंने अब तक पांच मैचों में केवल 63 रन बनाए हैं. वह फाइनल में निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजी अभी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष नजर आता है। नसीम शाह के खेल में लगातार सुधार हो रहा है जबकि हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

टॉस बना सकता है फाइनल में बॉस

साथ ही पाकिस्तान के दोनों स्पिनर लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान और बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. दुबई में हालांकि टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है.  पाकिस्तान का वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ जो मैच गंवाए उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी.

Advertisement

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, हसन अली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement