
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी. खास बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को तवज्जो मिली थी जो काफी हैरान करने वाला फैसला रहा.
ऋष पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में वह टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए विकल्प देते हैं. ऋषभ पंत की कमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में साफ खली. पंत की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था क्योंकि वह भी बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भले ही जडेजा को चौथे उतारने की रणनीति काम कर गई लेकिन आने वाले मैचों में यह गेम प्लानिंग क्लिक नहीं करे तो मुश्किल खड़ी हो सकती है.
पंत और कार्तिक का साथ खेलना मुश्किल
प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को एक साथ खिलाना जोखिम भरा है क्योंकि ऐसे में हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खेलना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने गेंद के साथ चार ओवर्स की बॉलिंग की थी, लेकिन हार्दिक अतीत में इंजरी से जूझते रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में खिलाना चाहता है.
टी20 में प्रभावित नहीं कर पाए हैं पंत
वैसे ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है लेकिन सीमित ओवर्स क्रिकेट में वह स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं. पंत ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.86 की औसत से 883 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.86 एवं स्ट्राइक रेट 126.32 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है.
कार्तिक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 के अलावा हालिया दिनों में भारतीय टीम के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. इसलिए उन्हें एशिया कप में विशेष रूप से इसी भूमिका के लिए चुना गया है. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी के बाद टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक बनाया था और वह 360 डिग्री क्रिकेट खेल सकते हैं.
ऐसा रहा भारत-PAK मुकाबला
टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 और इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए.
जवाब में भारत ने दो गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया था. विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 35-35 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने नाबाद 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. हार्दिक पंड्या पंड्या ने तो छक्का लगाकर शानदार अंदाज में मैच समाप्त दिया.