
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तानी टीम को झटका लगा जब तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी चोट के चलते पूरे एशिया कप से ही बाहर हो गए थे. शाहीन आफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया है.
गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली और ऋषभ पंत समेत भारतीय प्लेयर्स ने शाहीन आफरीदी से मुलाकात की. इस दौरान ऋषभ पंत ने शाहीन को गले भी लगाया.सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. गौरतलब है कि एशिया कप से बाहर होने के बावजूद शाहीन आफरीदी यूएई की यात्रा पर पाकिस्तान टीम के साथ गए हैं. शाहीन आफरीदी पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के फीजियो की निगरानी में रहेंगे और उनकी रिकवरी पर मेडिकल टीम की पैनी नजर रहने वाली है.
कोहली ने बाबर-राशिद से की थी मुलाकात
बुधवार को विराट कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और स्टार स्पिनर राशिद खान से भी मुलाकात की थी. पहले राशिद और कोहली एक दूसरे का हालचाल पूछते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. इसके बाद कोहली और बाबर आपस में बात करते हैं और फिर ट्रेनिंग के लिए चले जाते हैं. यह वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसे बीसीसीआई ने खुद शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- गले मिलने, मुस्कुराने और वॉर्म-अप के जरिए हम एशिया कप की तैयारी करते हैं.'
राहुल ने जिम्बाब्वे दौरे पर की थी कप्तानी
केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने हाल ही में चोट से उबरने के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी. हालांकि उस दौरे पर केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह केवल 31 रन ही बना पाए थे. अब केएल राहुल एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था.
PAK को खलेगी आफरीदी की कमी
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी मजेदार रहने वाला है. हालांकि शाहीन अफरीदी की कमी पाकिस्तानी टीम को खल सकती है. शाहीन ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था. शाहीन ने मैच के शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर भारतीय टीम को डबल झटका दिया था. बाद में उन्होंने विराट कोहली को भी चलता कर दिया. शाहीन आफरीदी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम ने वह मुकाबला 10 विकेट से जीता था.
208 विकेट ले चुके हैं आफरीदी
शाहीन आफरीदी की टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह से तुलना की जाती है. लेकिन आंकड़े उठाकर देखा जाए तो बुमराह पाकिस्तानी गेंदबाज की तुलना में काफी आगे हैं. बुमराह ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 160 मैचों में 318 विकेट चटकाए हैं. जबकि शाहीन आफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 97 मैचों में 208 विकेट हासिल किए हैं.