Advertisement

KL Rahul Asia Cup: 'वह कुछ नहीं कर...', टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल की फॉर्म पर उठाए सवाल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट से वापसी करने के बाद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. एशिया कप में 2022 में केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे. फिर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 36 रन बनाने के लिए 39 गेंदें खा लीं. अब केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी बयान दिया है.

केएल राहुल (AP) केएल राहुल (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-चार में अपनी जगह पक्की कर ली थी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान का सामना करना जा रही है. भारत ने ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजिता किया था जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर ही खेला जाना है.

Advertisement

प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर खास निगाहें होंगी. रवींद्र जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं ऐसे में प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तो तय है. उधर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी प्लेइंग-11 को लेकर अपनी राय रखी है. आरपी सिंह का कहना है कि रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में फिर से मौका दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने केएल राहुल की फॉर्म पर बड़ा बयान दिया.

आरपी सिंह ने एक हिंदी न्यूज चैनल से कहा, 'दिनेश कार्तिक और केएल राहुल में से किसी एक को आराम देने की जरूरत है और पंत को प्लेइंग-11 में होना चाहिए. पंत खेलने के हकदार है. वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही वापस लौटेंगे.'

Advertisement

क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में बदलाव पक्का, रवींद्र जडेजा हुए बाहर, अब किसे मिलेगा मौका?

राहुल की बॉडी लैंग्वेज सही नही: आरपी सिंह

आरपी सिंह कहते हैं, 'पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग नहीं की जिसे मुझे थोड़ा भ्रमित रह गया था. उन्होंने पहले मुकाबले में विकेटकीपिंग की थी और वह विकेटकीपर के तौर पर आपकी पहली पसंद हैं.' आरपी सिंह ने जोर देकर कहा कि केएल राहुल की बॉडी लैंग्वेज ज्यादा आत्मविश्वास पैदा नहीं करती है.

आरपी सिंह ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल कुछ खास असर छोड़ पा रहे हैं.  वह उस तरह से कॉन्फिडेंस नहीं दिला रहे है. जब मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखता हूं तो ऐसा लगता है कि वह कुछ नहीं सकते हैं. उनको अभी थोड़ा सा और वक्त चाहिए. चोट से वापसी करने के बाद से ही उनकी टाइमिंग और मैच की परिस्थितियों को पढ़ना थोड़ा चिंता का कारण बन गया है.'

राहुल का हालिया फॉर्म काफी खराब

एशिया कप में 2022 में केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे. फिर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 36 रन बनाने के लिए 39 गेंदें खा लीं. राहुल ने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. हालांकि उस दौरे पर राहुल दो पारियों में महज 31 रन ही बना पाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement