Advertisement

Asia Cup: एशिया कप के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, इस खिलाड़ी को कर दिया बाहर

एशिया कप में भारतीय टीम के मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी अपनी टीम चुन ली है. सबा करीम ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टॉप-3 खिलाड़ियों में चुना है. करीम का मानना ​​है कि सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं.

सबा करीम सबा करीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर बहस छिड़ी हुई है. केएल राहुल और विराट कोहली के वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर स्लॉट्स को लेकर फैन्स में कुछ ज्यादा दिलचस्पी है. यह लगभग पक्का है कि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा  प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. ऐसे में मध्यक्रम में केवल एक स्थान बचा हुआ है जिसके लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत जोर आजमाइश करते नजर आएंगे.

Advertisement

सबा ने दिनेश कार्तिक को किया बाहर

अब एशिया कप में भारतीय टीम के मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी अपनी टीम चुन ली है. सबा का मानना ​​​​है कि टीम को ऋषभ पंत के साथ आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि वह एक्स फैक्टर प्रदान करते हैं. वैसे पंत ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनका हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में है.

फिर भी 54 साल के सबा करीम  का मानना ​​​​है कि एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए इस युवा खिलाड़ी के पास काफी क्षमता है. सबा करीम ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टॉप तीन खिलाड़ियों में चुना है. करीम का मानना ​​है कि सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं.

Advertisement

सबा ने सूर्या की जमकर तारीफ की

सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 से कहा,  'सूर्यकुमार यादव शानदार खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें एक फ्लोटर के रूप में रख सकता हूं. अगर मेरे दो सलामी बल्लेबाज सातवें या आठवें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो मैं उन्हें इस क्रम में आगे बढ़ा सकता हूं. अगर इसकी जरूरत पड़ी तो मैं उसे नीचे के क्रम में भी धकेल सकता हूं क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके उपयोगी योगदान दे सकते हैं.

सबा करीम ने ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को मिडिल ऑर्डर के बाकी बल्लेबाजों के रूप में चुना. हालांकि भारत के पूर्व चयनकर्ता ने रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम से बाहर कर दिया. करीम का मानना है कि अश्विन के नाम पर तभी विचार किया जाएगा जब प्रतिद्वंद्वी टीम में बाएं हाथ के बहुत सारे बल्लेबाज होंगे. सबा करीम ने स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल, जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग-11 में शामिल किया. 

पाकिस्तान के खिलाफ सबा करीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement