Advertisement

Asia Cup 2022: श्रीलंका से छिनेगी एशिया कप की मेजबानी? BCCI के दखल से बढ़ी हलचल

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. मौजूदा चैम्पियन भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

Sri Lanka Cricket Team (getty) Sri Lanka Cricket Team (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • SL से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी
  • भारत-पाकिस्तान के बीच में होनी है टक्कर

श्रीलंका के हाथों से एशिया कप 2022 की मेजबानी छिन सकती है. मौजूदा आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को यह अंजाम भुगतना पड़ सकता है. श्रीलंका से मेजबानी छिनने की स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात (UAE)को मेजबानी सौंपी जा सकती है. यूएई पहले ही आईपीएल समेत कई टूर्नामेंट्स की सफलता पूर्वक मेजबानी कर चुका है.

एसएलसी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)ने देश में मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है. एसएलसी के एक अधिकारी ने द आइलैंड को बताया, 'बीसीसीआई ने देश में मौजूद हालातों के बारे में चिंता जताई है और अगर टूर्नामेंट यहां नहीं होता है तो हमें छह मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होगा. हालांकि, हमने बताया कि सरकार के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं.'

Advertisement

आईपीएल फाइनल से पहले आखिरी फैसला

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह द्वारा पहले ही कह चुके हैं कि एशिया कप पर अंतिम निर्णय आईपीएल 2022 फाइनल की पूर्व संध्या पर होगा. शाह ने आईपीएल फाइनल के लिए एसएलसी अधिकारियों को भी भारत आमंत्रित किया है. आईपीएल 2022 फाइनल्स से इतर एशिया कप की मेजबानी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. 2012 विश्व टी -20 की मेजबानी के बाद से श्रीलंका ने एक बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की थी.

भारत-पाकिस्तान में भी होगी टक्कर

27 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. इसके बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा.

Advertisement

टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का पिछला सीजन 2016 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. एमएस धोनी के नेतृत्व वाले भारत ने बारिश से बाधित मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था. फिर संयुक्त अरब अमीरात में हुए आगामी सीजन में भारतीय टीम फिर से विजयी बना थी, जो 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेला गया था.

 


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement