Advertisement

Virat Kohli Asia Cup: विराट कोहली ने जीता दिल... पाकिस्तानी फैन की पूरी की ये ख्वाहिश, Video

पाकिस्तान में भी स्टार बल्लेबाड विराट कोहली के प्रशंसकों की कमी नहीं हैं. किंग कोहली से मिलने और सेल्फी लेने के लिए लाहौर से एक फैन दुबई पहुंच गया. एशिया कप की बात करें तो यह इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहा है. वैसे भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से खेलना है.

विराट कोहली (@social media) विराट कोहली (@social media)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं. भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोहली के प्रशंसकों की कमी नहीं हैं. इसी कड़ी में किंग कोहली से मिलने और सेल्फी लेने के लिए लाहौर से एक फैन दुबई पहुंच गया. कोहली ने भी मोहम्मद जिब्रान नाम के उस फैन को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई.

Advertisement

यह पूरा वाकया दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर हुआ. अभ्यास सत्र के बाद जब विराट कोहली टीम की बस पकड़ने वापस जा रहे थे, तभी मोहम्मद जिब्रान कोहली की ओर दौड़ते आए, लेकिन जमीन पर तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया. विराट कोहली भी पहले टीम की बस की तरफ चलते रहे. हालांकि बाद में पूर्व भारतीय कप्तान ने जिब्रान से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाई.

कोहली को लेकर फैन ने कही ये बात

उस पाकिस्तानी प्रशंसक ने यूट्यूब चैनल PAK tv टीवी को बताया, 'मैं किसी और का नहीं बल्कि विराट कोहली का प्रशंसक हूं. उनके लिए मैं पाकिस्तान से मिलने और फोटो खिंचवाने की उम्मीद से यहां आया हूं. मैंने इसके लिए पूरे एक महीने तक इंतजार किया. इसलिए जैसे ही उन्होंने अपना अभ्यास समाप्त किया और अपने होटल वापस जाने वाले थे, मैंने बहुत कोशिश की.'

Advertisement

जिब्रान ने आगे कहा, 'कोहली एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. उन्होंने मेरी बात सुनी और सेल्फी लेने के मेरे अनुरोध पर सहमत हो गए. मैं विराट कोहली के लिए काफी इमोशनल हूं. मैं भारतीय खिलाड़ियों का काफी बड़ा फैन हूं. मैंने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ कभी सेल्फी नहीं है. विराट कोहली मेरे आइडल  हैं और वह जरूर फॉर्म में आएंगे. वह पाकिस्तान के खिलाफ 50+ स्कोर करेंगे.'

कोहली को मिला था लंबा ब्रेक

एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहा है और वह 11 सितंबर तक जारी रहेगा. भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से खेलना है. पाकिस्तन के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली पर खास निगाहें रहने वाली हैं. कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था.

कोहली का मौजूदा फॉर्म खराब

विराट कोहली फिलहाल अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें शतक बनाए हुए हजार दिन से ज्यादा हो चुके हैं. विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70वां शतक रहा था. कोहली को बड़े मैचों का प्लेयर कहा जाता है. ऐसे में उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement