Advertisement

Asia Cup 2022: एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये सुझाव

भारतीय टीम को इस महीने एशिया कप में भाग लेना है जिसके लिए टीम की घोषणा होनी बाकी है. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग कॉम्बिनेश को लेकर होने वाली है. विंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग में आजमाया जा रहा है.

Team India Players Team India Players
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • इस महीन शुरू होने जा रहा एशिया कप
  • भारत-PAK के बीच भी होना है मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप में अब तीन महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन भारतीय टीम अब भी सही कॉम्बिनेशन नहीं ढूंढ पाई है. खासकर ओपनिंग जोड़ी के लिए ज्यादा ही माथापच्ची है. इस साल भारत ने टी20 में सात अलग-अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आजमाया है. विंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग में आजमाया जा रहा है.

Advertisement

कोहली कर सकते हैं ओपन: पार्थिव

अब भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भारत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्थिव पटेल को लगता है कि कोहली एशिया कप में ओपनिंग कर सकते है. पार्थिव इसके पीछे केएल राहुल को वजह मानते हैं, जिनकी फिटनेस अभी भी एक बड़ी चिंता है. राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का पार्ट नहीं हैं.

पार्थिव ने क्रिकबज से कहा, 'मैं संयोजन के बारे में कहता रहता हूं क्योंकि यह महत्वपूर्ण होने जा रहा है. आप विराट कोहली को एशिया कप में ओपन करते हुए देख सकते हैं क्योंकि केएल राहुल अभी फिट नहीं हैं और भारत ने दूसरे सलामी बल्लेबाजों को भी ट्राई किया है. उन्होंने इस सीरीज में ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव को आजमाया है.'

Advertisement

उनकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं

पार्थिव ने कहा, 'विराट कोहली की क्षमताओं के बारे में कोई संदेह नहीं है. यह सिर्फ फॉर्म के बारे में है, यह सिर्फ इस बारे में है कि आप उन्हें किस स्थिति में खेलते देखना चाहते हैं. इसलिए एशिया कप काफी अहम हो जाता है. उनके लिए ही नहीं, परंतु भारत के दृष्टिकोण से कि उन्हें सही कॉम्बिनेशन मिलने जा रहा है या नहीं.'

2022 में भारत द्वारा आजमाई गई ओपनिंग जोड़ी:
1.रोहित शर्मा-ईशान किशन
2.संजू सैमसन-रोहित शर्मा
3.ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन
4.दीपक हुड्डा-ईशान किशन
5.संजू सैमसन-ईशान किशन
6. रोहित शर्मा-ऋषभ पंत
7.रोहित शर्मा- सूर्यकुमार यादव

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement