Advertisement

Virat Kohli Asia Cup: 'कोहली से बचकर...', पाकिस्तानी बॉलर यासिर शाह ने अपनी टीम को दी चेतावनी

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. कोहली ने साल 2016 और 2021 के टी20 विश्व कप में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही बनाया था. अब यासिर शाह ने एशिया कप में पाकिस्तानी टीम को कोहली से सावधान रहने को कहा है.

विराट कोहली (@Getty) विराट कोहली (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है. इस मुकाबले मेंअभी एक हफ्ते का समय बचा हुआ है लेकिन अभी से फैन्स का क्रेज सातवें आसमान पर है. मुकाबले में भारतीय फैन्स की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली हैं जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 

विराट कोहली बड़े मैच के प्लेयर हैं ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने भी विराट कोहली से अपनी टीम को सावधान रहने की सलाह दी है. यासिर शाह का मानना है कि किंग कोहली कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. 

Advertisement

36 साल के यासिर शाह ने पाकिस्तानी चैनल pktv.tv से कहा, 'विराट कोहली को आसान मत समझें. विराट कोहली फॉर्म में नहीं है क्योंकि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन कोहली एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह किसी भी समय फॉर्म में वापस आ सकते हैं.

कोहली का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कोहली ने साल 2016 और 2021 के टी20 विश्व कप में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही बनाया था. पाकिस्तान के लिए चिंता पहले ही बढ़ चुकी है क्योंकि शाहीन आफरीदी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. टीम में हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज हैं जिनसे कोहली को सावधान रहना होगा.

Advertisement

27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप

विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था. साथ ही वह मौजूदा जिम्बाब्वे दौरे पर वह टीम का पार्ट नहीं है. अब कोहली सीधे एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे. एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहा है और वह 11 सितंबर तक जारी रहेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलना है.

यासिर शाह का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में दानिश कनेरिया के बाद पाकिस्तान के दूसरे सफल स्पिनर हैं. यासिर शाह के नाम 48 टेस्ट मैचों में 31.38 की औसत से 244 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान यासिर ने 16 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए. यासिर शाह ने 25 वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट चटकाए हैं. फिलहाल यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में ही पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर पा रहे हैं.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement