
एशिया कप 2023 में रोमांचक मैचों का दौर जारी है. रविवार (3 सितंबर) को ग्रुप-बी के एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 80 रनों से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 335 रनों का टारगेट दिया था.
इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. एशिया कप 2023 में यह अफगानिस्तान का पहला मुकाबला था. जबकि बांग्लादेश का यह दूसरा मैच था. उसे पहले मैच में श्रीलंका ने करारी शिकस्त दी थी.
अफगानिस्तान को अगला मैच बड़े मार्जिन से जीतना होगा
इस मैच के बाद ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बराबर 2-2 अंक हो गए हैं. दोनों के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. हालांकि यह अफगानिस्तान का पहला ही मैच था. ऐसे में उसे अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ बड़े मार्जिन से मैच जीतना होगा, जो कि नामुमकिन सा है.
अफगानिस्तान के विकेट इस तरह गिरे
पहला विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज, 1 रन (1/1)
दूसरा विकेट- रहमत शाह, 33 रन (79/2)
तीसरा विकेट- इब्राहिम जादरान, 75 रन (131/3)
चौथा विकेट- नजीबुल्लाह जादरान, 17 रन 193/4
पांचवां विकेट- हशमतुल्लाह शाहिदी, 51 रन 196/5
छठा विकेट- गुलबदीन नाइब, 15 रन 212/6
सातवां विकेट- मोहम्मद नबी, 3 रन 214/7
आठवां विकेट- करीम जनत, 1 रन 221/8
9वां विकेट- मुजीब उर रहमान, 4 रन 244/9
10वां विकेट- राशिद खान, 24 रन 245/10
मिराज और नजमुल ने जमाए तूफानी शतक
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 334 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से ओपनर मेहदी हसन मिराज ने 112 और नजमुल हुसैन शंतो ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज बांग्लादेश पर असर नहीं डाल सका. सिर्फ मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नाइब ने 1-1 सफलता हासिल की.
दो विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शंतो ने शानदार बल्लेबाजी करके अफगानी गेंदबाजों की हालत खस्ता खस्ता कर दी. मेहदी मिराज ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 119 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं नजमुल हुसैन ने 105 गेंदों पर 104 रन बनाए. नजमुल हुसैन ने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए.
कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने भी बांग्लादेश के लिए उपयोगी पारियां खेलीं. शाकिब ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल था. रहीम ने एक चौके और एक सिक्स की मदद से 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नईब और मुजीब ने एक-एक विकेट लिया.
बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स: (334/5)
पहला विकेट- मोहम्मद नईम 28 रन (60/1)
दूसरा विकेट- तौहीद हृदोय 0 रन (63/2)
तीसरा विकेट- नजमुल हुसैन शंतो 104 रन (278/3)
चौथा विकेट- मुश्फिकुर रहीम 25 रन (294/4)
पांचवां विकेट- शमीम हुसैन 11 रन (324/5)
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद.