Advertisement

Asia Cup 2023 Match Schedule: एशिया कप का आगाज कल... 2018 के बाद फिर बादशाहत कायम करेगी भारतीय टीम?

एशिया कप इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आगाज कल (30 अगस्त) को पाकिस्तान के मुल्तान में होने वाला है. पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम. (Getty) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम. (Getty)
aajtak.in
  • मुल्तान,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Match, Date, Venue: एशिया कप 2023 सीजन का आगाज कल (30 अगस्त) को पाकिस्तान के मुल्तान में होने वाला है. पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. ऐसे में इसका आगाज पाकिस्तान में जरूर होगा, लेकिन भारतीय टीम खिताब जीतकर टूर्नामेंट को श्रीलंका में खत्म कर सकती है.

Advertisement

एशिया कप में रहा भारतीय टीम का दबदबा

इस बार यदि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतती है, तो 4 साल बाद फिर एशिया कप में टीम की बादशाहत फिर कायम होगी. एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. टीम ने पिछला खिताब 2018 में जीता था.

अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

वनडे एशिया कप में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड

Advertisement

इस बार एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. मगर यहां बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम कहीं भी अपने मुकाबले खेले, उससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसका अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 वनडे मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान को 5 बार जीत मिली है.

एशिया कप में हेड-टु-हेड (वनडे फॉर्मेट)

कुल मैच: 13
भारत जीता: 7
पाकिस्तान जीता: 5
बेनतीजा: 1

भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मैच

इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हो सकते हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान एशिया कप के एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इस ग्रुप में दोनों के अलावा नेपाल टीम भी है. ऐसे में पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में तय है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 में क्वालिफाई करना भी लगभग तय है. सुपर-4 के मुकाबले राउंड रॉबिन के तहत खेले जाएंगे. 

ऐसे में सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान के बीच एक मैच हो सकता है. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी टक्कर खिताबी मुकाबले में हो सकती है. इस तरह सिर्फ सितंबर के महीने में ही भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं.

Advertisement

मैच के लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement