Advertisement

IND vs SL Asia Cup Final 2023: एशिया कप में पांच साल का सूखा खत्म करने उतरेगा भारत, हिटमैन करेंगे 5 बदलाव... श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग-11 तय?

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव होने वाले हैं.

Rohit and Virat Kohli Rohit and Virat Kohli
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले की घड़ी नजदीक आ चुकी है. इस बार एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisement

भारत खत्म करेगा पांच सालों का सूखा?

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत-श्रीलंका के बीच 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में जीत मिली. टीम इंडिया अबतक ने 7 बार एशिया कप जीता है और उनमें से 5 बार फाइनल में उसने श्रीलंका को शिकस्त दी. जबकि 3 बार फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया. इस बार फाइनल में भारत को जीता का दावेदार माना जा रहा है. वैसे भी भारत 5 सालों से किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट को नहीं जीत पाया है. आखिरी बार भारत ने साल 2018 में मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विजय हासिल की थी. तब उसने एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.

फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंजरी के चलते फाइनल मैच से बाहर हो चुके हैं. अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. सुंदर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उधर श्रीलंकाई टीम को भी अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

Advertisement

इन खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग-11 में वापसी

फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव होने वाले हैं. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर फोर मैच में अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था. अब फाइनल मुकाबले के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी होनी पक्की है. यानी ये 5 बदलाव तो पक्के हैं. ऐसे में में मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय है.

क्लिक करें- एश‍िया कप फाइनल में जमकर होगी बार‍िश! मैच कैंस‍िल हुआ तो क‍िसे मिलेगा ख‍िताब? जानें पूरा गण‍ित

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की फाइनल में वापसी से बल्लेबाजी निश्चित रूप से मजबूत होगी जो बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझती दिखी थी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी अन्य बल्लेबाज मध्य के ओवरों में स्ट्राइक अच्छी तरह रोटेट नहीं कर सके, जिससे निचले क्रम के सामने बड़ा लक्ष्य बचा था.

भारत ने अपने पिछले मैच के दौरान बांग्लादेश के 59 रनों पर चार विकेट निकाले थे, लेकिन बाद में गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी रन दे दिए जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम 265 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी. विश्व कप से पहले भारत को अपने सभी विभागों की तैयारी देखने के लिए अभ्यास मैचों के अलावा चार और वनडे (एशिया कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच) खेलने हैं.

Advertisement

एशिया कप में खिताबी जीत अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप से पहले टीम का मनोबल बढ़ाने में अहम होगी क्योंकि टीम इसमें 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम भी काफी आत्मविश्वास से भरी है.

फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

फाइनल में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, डुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, सहान अराचिगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement