
एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए बाबर आजम की टीम 32 ओवरों में 128 रन पर पैक हो गई. पाकिस्तान के आखिरी दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं आए.
कुलदीप, राहुल और कोहली का चला जादू
इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल, विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव रहे. कोहली और राहुल ने नाबाद शतक जड़े, वहीं कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन जाल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसा लिया. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 77वां शतक लगाते हुए 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की.
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप की बात करें तो उन्होंने आठ ओवरों में कुल 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 12 सितंबर (मंगलवार) को श्रीलंका का सामना करेगी. इस शानदार प्रदर्शन के चलते कुलदीप यादव, केएल राहुल और विराट कोहली ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए.
विराट कोहली ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (RPS) में लगातार चौथी वनडे पारी में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने 2012 और 2017 में भी शतकीय पारियां खेली थीं. किंग कोहली का एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में यह चौथा शतक रहा. अब वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक सनथ जयसूर्या (6) ने लगाए हैं.
RPS में विराट कोहली की आखिरी चार वनडे पारियां
128* बनाम श्रीलंका, 31 जुलाई 2012
131 बनाम श्रीलंका, 31 अगस्त 2017
110* बनाम श्रीलंका, 03 सितंबर 2017
122* बनाम पाकिस्तान, 11 सितंबर 2023
एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में सर्वाधिक शतक
6- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
4- विराट कोहली (भारत)
4- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
3- शोएब मलिक (पाकिस्तान)
विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन पूरे कर लिए. कोहली सबसे तेज 13 हजार वनडे रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां लीं. कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पांच बल्लेबाज हैं.
ODI में सबसे तेज 13 हजार रन
विराट कोहली- 267 पारी, कोलंबो 2023
सचिन तेंदुलकर- 321 पारी, रावलपिंडी 2004
रिकी पोंटिंग- 341 पारी, ओवल 2010
कुमार संगकारा- 363 पारी, हम्बनटोटा 2014
सनथ जयसूर्या- 416 पारी, दांबुला 2009
ये भी पढ़ें- कोहली-राहुल के शतक के बाद कुलदीप का कहर... पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में किसी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी रही. कोहली-राहुल ने पाकिस्तान मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की पार्टनरशिप की थी. ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ जब किसी वनडे मैच में भारत के नंबर-तीन और नंबर-4 के बल्लेबाज ने शतक लगाए हों.
एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में सबसे बड़ी साझेदारी
233- विराट कोहली & केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, 2023
224- मोहम्मद हफीज & नासिर जमशेद बनाम भारत, 2012
223- शोएब मलिक & यूनुस खान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, 2004
214- बाबर आजम & इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, 2023
भारत के लिए ODI में नंबर 3 और नंबर 4 बल्लेबाजों के शतक
राहुल द्रविड़ & सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या, ब्रिस्टल 1999
गौतम गंभीर & विराट कोहली बनाम श्रीलंका, कोलकाता 2009
विराट कोहली & केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 2023
कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए. यह पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे इंटरनेशनल किसी भारतीय स्पिनर का तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा. कुलदीप यादव एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. कुलदीप ने अरशद अयूब की बराबरी कर ली है. अरशद ने साल 1988 में ढाका में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.
पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय स्पिनर का बेस्ट प्रदर्शन
5/21- अरशद अयूब, ढाका 1988
5/50- सचिन तेंदुलकर, कोच्चि 2005
5/25- कुलदीप यादव, कोलंबो 2023
4/12- अनिल कुंबले, टोरंटो 1996
भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत रही, इससे पहले भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत साल 2008 में मीरपुर में आई थी. तब उसने पाकिस्तान को 140 रनों से हराया था. देखा जाए तो रनों के लिहाज से पाकिस्तान के वनडे इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी हार भी रही. यही नहीं आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रनों के लिहाज से भी किसी टीम की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार रही. पाकिस्तान टीम 128 रन पर पैक हो गई, जो वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ उसका तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा.
ODI में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार (रनों से)
234 बनाम श्रीलंका, लाहौर 2009
228 बनाम भारत, कोलंबो 2023
224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी 2002
198 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 1992
PAK के खिलाफ वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत
228 रन- कोलंबो, 11 सितंबर 2023
140 रन- मीरपुर, 10 जून 2008
124 रन- बर्मिंघम, 4 जून 2017
ये भी पढ़ें- किंग कोहली को रोकना मुश्किल... सचिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अब दूर नहीं, देखें विराट के सभी 77 शतकों की लिस्ट
एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में सबसे बड़ी जीत
256 रन- भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग, कराची 2008
238 रन- PAK बनाम नेपाल, मुल्तान 2023
233 रन- PAK बनाम बांग्लादेश, ढाका 2000
228 रन- भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 2023
PAK का वनडे में भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर
87 रन, शारजाह, 1985
116 रन, टोरंटो 1997
128 रन, कोलंबो 2023
134 रन, शारजाह 1984