
एशिया कप 2023 के लिए 15 जून (गुरुवार) को तारीखों का ऐलान कर दिया गया. अबकी बार एशिया कप 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. पाकिस्तान में चार और श्रीलंकाई जमीन पर 9 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की तारीखों जारी होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
पीसीबी चीफ नजम सेठी ने ही 'हाइब्रिड मॉडल' का प्रस्ताव दिया था. इस मॉडल के तहत नजम सेठी ने भारत के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर पाकिस्तान के ग्रुप मैच उसके देश में आयोजित कराने की डिमांड की थी, वहीं भारत को अपने मैच दूसरे देश में खेलने की बात कही थी. एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान के साथ-साथ भले ही श्रीलंका में आयोजित होंगे, लेकिन इसका अधिकारिक मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा. नजम सेठी ने होस्टिंग राइट्स मिलने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह की तारीफ की है.
नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिए एक बयान में कहा, 'मुझे खुशी है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया. इसका मतलब है कि पीसीबी इस टूर्नामेंट के होस्ट के रूप में कायम रहेगा और श्रीलंका के साथ मिलकर मैचों का आयोजन करेगा. यह भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के चलते आवश्यक था.'
सेठी कहते हैं, 'हमारे प्रशंसकों 15 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम को खेलते देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी दूसरे देशों का दौरा करने के लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है. 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब किसी बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. पंद्रह साल पहले पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी.
नजम सेठी ने जय शाह की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं एशियन क्रिकेट काउंसिल को मजबूत करने के लिए जय शाह के प्रयासों की सराहना करता हूं. हमारी कोशिश सामूहिक रूप से एक-दूसरे के हितों की रक्षा करना और उभरते एशियाई देशों को अवसर और मंच प्रदान करना है.'
टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहीं छह टीमें
अबकी बार एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भाग लेने जा रहे हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर4 में पहुंचेगी.
फिर सुपर-4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान में मैच लाहौर में होंगे जबकि श्रीलंका में कैंडी और पल्लेकेल में मैच होंगे.
एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. एशिया कप के अबतक कुल 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान टीम दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर पाई.