
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से पराजित किया. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने दो गेंद बाकी रहते हासिल किया. भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या स्टार बनकर उभरे जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाकर पाकिस्तान के मंसूंबों पर पानी फेर दिया.
खेल में तो हार-जीत लगी रहती है. इसी कड़ी में मुकाबले की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अपनी जर्सी भेंट की. इस दरौन कोहली ने उस जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर इसका वीडियो साझा किया है. इसमें कोहली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के साथ बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं.
कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में मुकाबला खत्म होने के बाद दिव्यांग श्रीलंकाई फैन ग्यान सेनानायके से मुलाकात की. सेनानायके श्रीलंकाई टीम के सबसे बड़े समर्थकों में से एक रहे हैं. एक साक्षात्कार में सेनानायके ने कहा था कि श्रीलंका की 2014 टी20 विश्व कप जीत है उनके जीवन का एक यादगार लम्हा था.
पाकिस्तानी टीम हुई थी ऑलआउट
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था, जिसके बाद उसके तेज गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान को शुरू से ही दबाव में रखा. नतीजतन पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 और इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए.
कोहली ने बनाए 35 रन
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले ही ओवर में केएल राहुल (0 रन) का विकेट खो दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा (12 रन) और विराट कोहली (35 रन) ने टीम को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. फिर कोहली और रोहित जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया.
फिर हार्दिक-जडेजा ने पलटी बाजी
यहां से सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा (35 रन) स्कोर को 89 रनों तक ले गए. फिर सूर्या के आउट होने के बाद जडेजा और हार्दिक पंड्या ने 52 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.