Advertisement

एशिया कपः धोनी-रोहित पहुंचे दुबई, टीम इंडिया का पहला मैच 18 को

एशिया कप वनडे टूर्नामेंट 15 सितंबर से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी में होंगे. उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा. भारत और पाकिस्तान 19 सितंबर को भिड़ेंगे.

विमान में भारतीय टीम (ट्विटर) विमान में भारतीय टीम (ट्विटर)
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

भारत के सीमित ओवर के विशेषज्ञ महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी एशिया कप में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गए हैं. 10 खिलाड़ियों का पहला दल मुंबई से गुरुवार को रवाना हुआ था. जबकि इंग्लैंड से लौटे खिलाड़ियों को दो दिनों का आराम दिया गया है.

इस टूर्नामेंट में छह टीमें 50 ओवर के प्रारूप में खेलेंगी, जो शनिवार से शुरू होगा. ऑलराउंडर केदार जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित, धोनी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ फोटो पोस्ट की.

Advertisement

भारत-PAK आमने सामने, जानें एशिया कप से जुड़े 20 FACTS

जाधव हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद हुई सर्जरी के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं. यह चोट उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान लगी थी.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी गुरुवार को एशिया कप के लिए रवाना हुए, जबकि अन्य भी उनसे जुड़ जाएंगे.’ चहल और कुलदीप ने धोनी के साथ फोटो पोस्ट की है.

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी, इसके बाद उसका सामना अगले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement