Advertisement

Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तानी टीम में होंगे बड़े बदलाव, प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं ये प्लेयर्स

पाकिस्तानी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना था. ऐसे में उसके लिए हॉन्कॉन्ग के खिलाफ मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि उस मैच में जीत हासिल करने पर ही वह सुपर-चार में पहुंच पाएगी. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम में दो बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

पाकिस्तान टीम पाकिस्तान टीम
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

पाकिस्तानी टीम के लिए एशिया कप 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे भारत के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना था. अब पाकिस्तान के लिए हॉन्कॉन्ग के खिलाफ मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि उस मैच में जीत हासिल करने पर ही उसके सुपर-चार में जाने के दरवाजे खुलेंगे. शारजाह में 2 अगस्त को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कैम्प से बड़ी खबर आ रही है.

Advertisement

प्लेइंग-11 में मिलेगा इन्हें मौका

सूत्रों के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम में दो बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है. तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रउफ को इस मैच में आराम दिया जा सकता है क्योंकि दोनों को भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान क्रैम्प से जूझना पड़ा था. दोनों की जगह हसन अली और मुहम्मद हसनैन को शामिल किया जा सकता है.

पाकिस्तान की बैटिंग पर उठ रहे सवाल

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. बैटिंग यूनिट में वह दमखम नहीं नजर आ रहा है. उस मैच में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने उतरे थे. बाबर आजम जहां 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 43 रन बनाने के लिए काफी गेंदें ली.

Advertisement

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया था. खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम एक तरह से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां पर ही पूरी तरह निर्भर है. ऐसे में इन तीन स्टार्स प्लेयर के नहीं चलने पर मिडिल ऑर्डर को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.

पहले ही लग चुका है डबल झटका

एशिया कप की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तानी टीम को डबल झटका लगा था. सबसे पहले तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. बाद में एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को भी साइड स्ट्रेन के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इन दो खिलाड़ियों की जगह पीसीबी ने मोहम्मद हसनैन और हसन अली को स्क्वॉड में शामिल किया था.

एशिया कप के लिए मौजूदा पाकिस्तान स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement