Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: 'जीत सिर्फ एक परिणाम', कोहली पर अश्विन का ट्वीट, कही दिल छू लेने वाली बात

रविचंद्रन अश्विन ने भी कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर दिल छू लेने वाला बयान दिया है. अश्विन का मानना है कि कोहली एक ऐसी विरासत छोड़ कर जा रहे हैं, जिसकी भरपाई करना नए कप्तान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा.

Ashwin-Kohli (getty) Ashwin-Kohli (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • भारतीय टीम को अब नए टेस्ट कप्तान की खोज
  • अश्विन ने कोहली के कप्तानी छोड़ने पर दी प्रतिक्रिया 

Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली के इस्तीफे के बाद टेस्ट में भारत को नए कप्तान की तलाश है. कोहली ने शनिवार को क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ दी. कोहली के फैसले का मतलब कि वह अब तीनों ही प्रारूपों में बतौर बल्लेबाज भारत के लिए शिरकत करते हुए दिखाई देंगे.

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर दिल छू लेने वाला बयान दिया है. अश्विन का मानना है कि कोहली एक ऐसी विरासत छोड़ कर जा रहे हैं, जिसकी भरपाई करना नए कप्तान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा. अश्विन इसे कोहली की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं.

Advertisement

अश्विन ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट कप्तानों के बारे में हमेशा उनके रिकॉर्ड और उन्होंने जिस तरह की जीत हासिल की है, उसके बारे में बात की जाएगी, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपकी विरासत उस तरह के बेंचमार्क पर खड़ी होगी, जो आपने सेट किए हैं.  ऐसे लोग होंगे जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका में जीत के बारे में बात करेंगे.'

'जीत महज एक परिणाम है और फसल से पहले हमेशा बीज को अच्छी तरह बोया जाता है. आपने जो बीज बोने में कामयाबी हासिल की है, वह उस तरह स्टैंडर्ड है, जिसे आपने खुद के लिए निर्धारित किया है. इसलिए उन्होंने सीधे तौर पर हम बाकी लोगों के लिए अपेक्षाओं को सेट किया है.'

अश्विन ने कहा, 'बहुत बढ़िया विराट कोहली, जो सिर दर्द आप अपने उत्तराधिकारी के लिए छोड़ गए हैं. मेरे मुताबिक कप्तान के रूप में आपके कार्यकाल की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमें इतनी ऊंचाई पर वह जगह छोड़नी चाहिए कि भविष्य केवल वहां से इसे और ऊंचा ले जा सके.'

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. इस अनुभवी स्पिनर ने आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था, लेकिन टी20 इंटरनेशनल शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है. गौरतलब है कि अश्विन ने पिछले साल आयोजित विश्व कप के जरिए टी20 टीम में भी वापसी की थी, जहां उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इसके बाद नवंबर में जयपुर और रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह गेंद से छाए रहे.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement