Advertisement

MS Dhoni Web Series: MS धोनी की वेब सीरीज का टीजर रिलीज, राक्षसों से पंगा ले रहे माही, देखें Video

धोनी की वेब सीरीज साइंस फिक्शन पर आधारित है, जिसमें एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा को वर्णित किया गया है. इस वेब सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश की गई है.

MS Dhoni MS Dhoni
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • वेब सीरीज का पहला लुक सामने आया
  • अलग अवतार में दिखाई दे रहे धोनी

MS Dhoni Web Series: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपने आगामी ग्राफिक उपन्यास 'अथर्व: द ओरिजिन' का पहला लुक जारी कर दिया है. धोनी ने अपने फेसबुक हैंडल के माध्यम से अपनी आने वाली पौराणिक वेब सीरीज का फर्स्ट लुक टीजर साझा किया. वेब सीरीज को धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी बना रही है, जिसकी स्थापना 2019 में धोनी और उनकी वाइफ साक्षी ने की थी.

Advertisement

धोनी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे नए अवतार अथर्ध की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.' गौरतलब है कि एमएस धोनी अपने नए ग्राफिक्स उपन्यास में अथर्व (Atharva) के रूप में नजर आने वाले हैं. धोनी के इस ग्राफिक उपन्यास को लेखक रमेश थमिलमनी ने लिखा है.

धोनी ने जो फर्स्ट लुक की क्लिप शेयर की है, उसमें धोनी को युद्ध के मैदान में एक एनिमेटेड अवतार में देखा जा सकता है. इस क्लिप में धोनी को राक्षसी सेना के खिलाफ लड़ता हुए दिखाया गया है.

धोनी की वेब सीरीज साइंस फिक्शन पर आधारित है. 'पुस्तक एक पौराणिक विज्ञान-कथा है, जिसमें एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा को वर्णित किया गया है. साथ ही इस वेब सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश की गई है.

Advertisement

40 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. साथ ही धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement