Advertisement

Virat Kohli Vs BCCI: 'बोर्ड को लगा होगा विराट के पर कतरने का यही सही वक्त', पूर्व क्रिकेटर का बयान

मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बयान के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. कई खिलाड़ियों ने इस विवाद को भारतीय क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने भी इस विवाद पर अपना बयान दिया है.

Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • अतुल वासन ने बोर्ड के फैसले पर उठाए सवाल
  • इस मुद्दे को और बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली से छिनने के बाद भारतीय क्रिकेट में उठा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. यह विवाद और गहरा गया जब विराट कोहली ने एक हफ्ते हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बात के विरोध में जाकर बयान दिया था.

Advertisement

विराट ने सौरव गांगुली के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें किसी ने भी टी-20 टीम की कप्तानी छोड़न के लिए नहीं कहा. इसके पहले गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि बोर्ड न उनसे टी-20 टीम की कमान न छोड़ने का अनुरोध किया था. 

मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली के इस बयान के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. कई खिलाड़ियों ने इस विवाद को भारतीय क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने भी इस विवाद पर अपना बयान दिया है.

अतुल वासन ने कहा कि उनके हिसाब से विराट कोहली 2023 विश्व कप तक भारतीय वनडे टीम की कमान संभालना चाहते थे लेकिन बोर्ड ने अपनी तरफ से फैसला करते हुए उन्हें कप्तानी से हटाने क निर्णय किया. 

Advertisement

पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा, 'विराट की फॉर्म का गिरना और साथ ही भारतीय टीम की बड़े टूर्नामेंट में हार, बतौर कोच रवि शास्त्री का इस्तीफा देना, और उसके पहले अनिल कुंबले के साथ हुए विवाद को एकसाथ जोड़कर देखें तो बोर्ड को लगा होगा कि यह सही वक्त है विराट कोहली के पंख कतरने के लिए'. 

मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए अतुल वासन ने कहा, 'मेरे हिसाब से विराट 2023 तक बतौर कप्तान खेलना चाहते थे. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है भले ही हम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हों वह वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. हमें किसी भी निर्णय पर आने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और पूरे मुद्दे को और बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था'. 

बता दें कि भारतीय टीम अपनी अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement